Hyundai Creta: हुंडई मोटर की क्रेटा के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. इस कार के  फेसलिफ्ट वर्जन में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह नया गैसोलीन यूनिट मौजूदा 1.4L इंजन को रिप्लेस करेगा, क्योंकि यह आगामी BS6 स्टेज II उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं करता है. नए कड़े मानक अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगे. नए BS6 II नियमों का पालन करने के लिए, कार निर्माताओं को वाहनों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को अपग्रेड करने की आवश्यकता है. 


क्या है नए इंजन की खासियत?


Hyundai के नए टर्बोचार्ज्ड 1.5L टर्बो गैसोलीन इंजन में 158bhp की पॉवर और 260 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ बाजार में लाया जाएगा, जो मौजूदा 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है. नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट 115bhp पॉवर वाले 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 115bhp पॉवर 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प दिया जा सकता है. 


फीचर्स


नई क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसके डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा. इस SUV में अपडेटेड 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Hyundai की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक ऑफरिंग फ़ीचर्स जैसे स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइज़ेशन और वैलेट पार्किंग मोड मिलेंगे. साथ ही इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के रूप में बड़ा फीचर अपडेट मिलेगा.


सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगी टक्कर


2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को समान पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल मोटर, 1.5-लीटर डीजल मिल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं.  ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, एक iMT यूनिट, एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, एक CVT यूनिट और 7-स्पीड DCT यूनिट मिल सकता है.


यह भी पढ़ें :- इस साल जमकर बिकी कारें, लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में आई तेजी, सेल्स आंकड़े 38 लाख यूनिट्स के करीब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI