Hyundai Creta Facelift Spotted: फिलहाल देश में मौजूदा क्रेटा की सेगमेंट में खूब बिक्री होती है और जल्द ही इसे एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है. हुंडई की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी अपने नए अवतार में अगले साल की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. ग्लोबल मार्केट में आने से पहले कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी क्रेटा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग कर रही है, अब हाल ही में दक्षिण कोरिया से नई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं.
नए स्पाई शॉट्स में क्या दिखा?
टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह से ढका गया था, लेकिन करीब से देखने पर कुछ स्टाइलिंग डिटेल्स सामने आते हैं जो पहले भी देखी जा चुकी हैं. इसका सिल्हूट और डाइमेंशन मौजूदा क्रेटा जैसा है, लेकिन नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल होने के कारण इसमें सबसे बड़ा अपडेट नए अलॉय व्हील्स के रूप में देखने को मिला है. इसके एक फेंडर पर एक स्टिकर लगा है, जिस पर इसका कोडनेम, SU2i लिखा है. हुंडई ने वर्तमान क्रेटा के लिए समान कोड का उपयोग किया है, जहां SU2 का अर्थ वाहन है और "i" का अर्थ भारत है.
डिजाइन
अन्य बाजारों में बिकने वाली क्रेटा के टक्सन-जैसे डिज़ाइन के विपरीत, भारत-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट विदेशों में बेची जाने वाली पैलिसेड एसयूवी से प्रेरित है. इसमें एक स्प्लिट यूनिट वर्टिकल हेडलैंप क्लस्टर मिलेगा, जिसमें पैलिसेड-जैसे एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप होंगे. पिछले स्पाई शॉट्स में क्यूब जैसी डिटेलिंग के साथ एक बिल्कुल नए ग्रिल देखने को मिले थे, जो कि पैलिसेड से काफी मेल खाता है.
फीचर्स
नई क्रेटा में 360-डिग्री कैमरा और साथ में ADAS सुइट भी मिलेगा. पीछे की ओर री डिज़ाइन किए गए टेलगेट, एक नया बम्पर और नए एलईडी टेल-लाइट्स के साथ-साथ अंदर की तरफ कई फीचर अपग्रेड की मिलने उम्मीद है.
पावरट्रेन
क्रेटा फेसलिफ्ट में तीन इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमें 115hp पॉवर वाला एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 115hp पॉवर वाला एक 1.5L डीजल इंजन और 160hp पॉवर वाला एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो वरना, अल्काजार, कैरेंस और सेल्टोस में भी मिलता है.
कब होगी लॉन्च
नई क्रेटा का उत्पादन जनवरी 2024 के मध्य तक देश में शुरू हो जाएगा, और इसे फरवरी के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. अगले साल के अंत में इसका ईवी वेरिएंट भी बाजार में आ जाएगा. इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़ें :- टाटा ने कराया Frest और Azura नामों का ट्रेडमार्क, हो सकती हैं टाटा कर्व आधारित कूप एसयूवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI