Hyundai Creta Facelift Features: हुंडई मोटर इंडिया अपनी प्रमुख क्रेटा एसयूवी को अपग्रेड करने के लिए तैयार है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि प्राइस और डिटेल्स का खुलासा 16 जनवरी, 2024 को किया जाएगा, जिसके कुछ सप्ताह बाद डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. इसके लॉन्च से पहले, कंपनी ने वेरिएंट, मुख्य डिजाइन डिटेल्स, फीचर्स और इंजन ऑप्शंस का खुलासा किया है. 


हुंडई  क्रेटा फेसलिफ्ट इंटीरियर


स्पाई तस्वीरों में 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में लेवल 2 ADAS को देखा गया है, जिसकी अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जो 36 सभी वेरिएंट में समान रूप से उपलब्ध हो सकते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, सराउंड व्यू मॉनिटर, वॉयस-एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ के साथ डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर ड्राइवर सीट और फ्रंट-रो वेंटिलेटेड सीटें शामिल हैं.


हुंडई  क्रेटा फेसलिफ्ट फीचर्स


अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट में बिल्ट-इन नेविगेशन के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 01.25-इंच मल्टी-डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर मिलेगा, जो ADAS अलर्ट, ड्राइविंग स्टैटिस्टिक्स, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर और एक हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के स्टेटस को दिखाने का काम करेगा. साथ ही इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, JioSaavan ऐप के साथ पहली बार HMI ऑन-बोर्ड म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऑप्शन, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और एक मल्टी-लैंग्वेज यूआई डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा.


हुंडई  क्रेटा फेसलिफ्ट पावरट्रेन


2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को तीन इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.5L टर्बो पेट्रोल, एक 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, और एक 1.5L टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन, 160bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, iVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमेटिक शामिल हैं.


डिजाइन अपडेट


हुंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज 'सेंसस स्पोर्टीनेस' को पेश करते हुए, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में "प्रीमियम इंटीरियर और एक बड़े केबिन" के साथ "बोल्ड स्टांस" मिलने का दावा किया गया है. अन्य डिजाइन अपडेट्स में नई डिजाइन की गई फ्रंट ग्रिल, नए क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, एक होराइजेंटल एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल, नए अलॉय व्हील्स और मामूली अपडेटेड रियर प्रोफाइल शामिल है.


यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में लॉन्च होगी टाटा पंच ईवी, फीचर डिटेल्स आई सामने, शुरू हुई बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI