Hyundai Creta Facelift Launch: हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में आने वाली सबसे इंतजार वाली कारों में से एक है. इस अपडेटेड एसयूवी का उत्पादन जनवरी के मध्य में हुंडई की चेन्नई स्थित प्लांट में शुरू होने की उम्मीद है, और यह फरवरी 2024 के अंत तक बाजार में लॉन्च हो सकती है. हाल ही नई क्रेटा की स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसके डिजाइन डिटेल्स और फीचर के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आईं हैं.
फीचर्स
हुंडई ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट में सुरक्षा का खास ध्यान रखा है. जिसके लिए कंपनी इसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) तकनीक से लैस करेगी. इस सेफ्टी सुइट में स्टॉप-एंड-गो तकनीक के साथ एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग सहायता, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिशन मेटिगेशन असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिशन असिस्ट और अन्य कई सुविधाएँ मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा एसयूवी में मौजूदा फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक को अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपडेट प्राप्त होगा, जिसमें चोरी हुए वाहन का स्टेबलाइजेशन, वैलेट पार्किंग मोड और चोरी हुए वाहन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. नई हुंडई क्रेटा में एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक हाई-डेफिनिशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है.
डिजाइन
भारत-स्पेक हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डिजाइन में बदलाव ग्लोबल मार्केट में मौजूद पैलिसेड एसयूवी से प्रेरित होंगे. सामने की ओर, इसके हेडलैम्प्स में पैलिसेड वाले एलईडी डीआरएल के साथ एक स्प्लिट सेटअप की सुविधा होगी. इसके क्यूब जैसी डिटेल वाली फ्रंट ग्रिल भी पैलिसेड से मिलती जुलती होगा.
पावरट्रेन
नई 2024 हुंडई क्रेटा में वरना वाले 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 160bhp पॉवर जेनरेट करेगा. इसके साथ ही मौजूदा 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन को भी बरकरार रखा जाएगा, दोनों 115bhp की पावर आउटपुट जेनरेट करते हैं. नई क्रेटा में कई मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे.
हुंडई 2025 की शुरुआत में क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. नई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़ें :- जल्द लॉन्च होगा निसान मैग्नाइट का नया एएमटी वेरिएंट, टाटा पंच से होता है मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI