Hyundai Creta 2022 का सामने आया टीजर, ऐसा है SUV का इंटीरियर
Hyundai Creta Facelift के लुक में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. इसका इंटीरियर दो कलर वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी इसे तीन इंजन ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारेगी.
Hyundai Creta 2022: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Hyundai Creta के Facelift वर्जन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. वहीं कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है, जिससे इससे कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. Hyundai Creta 2022 में इसके लुक में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. माना जा है कि इसके लिए अभी ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ बदलने वाला है.
देखने को मिलेंगे ये बदलाव
Hyundai द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक नई क्रेटा के फ्रंट लुक में बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही इसके ग्रिल का शेप और साइज में भी चेंज किया गया है. इसके हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट्स को डार्क क्रोम पीस के साथ रिप्लेस किया गया है. यही नहीं नई क्रेटा के अलॉय व्हील को भी नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है.
ऐसा होगा इंटीरियर
Hyundai Creta 2022 का इंटीरियर दो कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगा. इसमें एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर होगा. इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, न्यू मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग व्हील, लेदर सीट्स के अलावा 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा.
दमदार होगा इंजन
अगर इंजन की बात करें तो कंपनी नई Hyundai Creta Facelift को तीन इंजन ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारेगी, जिसमें 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे. इसमें 1.5-लीटर वाले पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं. वहीं टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन काफी दमदार होगा.
Kia Seltos से है मुकाबला
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टॉस से है. कीमत की बात करें तो सेल्टॉस की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.9 लाख रुपये है और सेल्टॉस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.7 लाख रुपये है. डीजल इंजन पर नजर डालें तो सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.6 लाख रुपये है और सबसे अधिक 18.10 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Volkswagen की नई SUV ने मचाया तहलका, लॉन्च के एक महीने में ही हुई Sold Out