Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा का सबसे पावरफुल इंजन हुआ डिस्काटिन्यू, जानिए क्या है कारण
कंपनी ने यह दावा किया है कि इस SUV में मिलने वाले दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन RDE-नॉर्म्स के अनुसार हैं और इनमें E20 फ्यूल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Hyundai Creta Engine Discontinue: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार क्रेटा की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. साथ ही यह कंपनी की सबसे सक्सेसफुल कार भी है. अभी कुछ समय पहले ही हुंडई ने अपनी इस कार को नए RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है. लेकिन इस कारण कंपनी को अपनी इस कार में सबसे दमदार इंजन को बंद करना पड़ा है. इस कार में अब तक 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसके टर्बो पेट्रोल वाले इंजन को खत्म कर दिया है.
कैसा था ये इंजन?
नए RDE नॉर्म्स के अनुसार अपने वाहनों को अपडेट करने के बाद कंपनी ने क्रेटा के कंपनी ने के 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को डिस्कंटिन्यू कर दिया है. क्रेटा में यह इंजन 138 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 242 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह अन्य दोनों इंजनों के विकल्प के मुकाबले सबसे ज्यादा शक्तिशाली इंजन था. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था.
हाल ही में हुआ था अपडेट
हुंडई ने इसी महीने अपनी इस एसयूवी में बड़ा अपडेट दिया था, जिसमें अप्रैल 2023 से लागू होने वाले नए रियलटाइम ड्राइविंग एमिशन नॉर्म के अनुसार बदलाव किया गया था. अब इस कार में केवल दो इंजन का ही विकल्प रह गया है. जिसमें 113 बीएचपी और 143.8 एनएम के आउटपुट वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 114 बीएचपी के साथ 250 एनएम के टॉर्क वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.
नए नियमों के अनुरूप हैं ये इंजन
कंपनी ने यह दावा किया है कि इस SUV में मिलने वाले दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन RDE-नॉर्म्स के अनुसार हैं और इनमें E20 फ्यूल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. नई हुंडई क्रेटा में एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम दिया गया है.