Hyundai Creta: बढ़ गए हुंडई क्रेटा के दाम, सुरक्षा फीचर्स में भी किया गया बदलाव
2023 हुंडई क्रेटा का पेट्रोल वर्जन अब 10.84 लाख रुपये से 18.34 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. जबकि इसके डीजल रेंज की एक्स शोरूम 11.89 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है.
2023 Hyundai Creta: हुंडई मोटर ने 2023 क्रेटा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसमें अधिक सेफ्टी फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन दिया गया है. इसके बड़े अपडेट वाले फेसलिफ्ट वर्जन को अगले साल बाजार में लाया जाएगा. इस नए अपडेटेड मॉडल क्रेटा की कीमत में भी 45 हजार रुपये का इजाफा हुआ है.
2023 हुंडई क्रेटा के सेफ्टी फीचर्स
अपडेटेड क्रेटा के सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से कई नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इस कार में 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑल-4 डिस्क ब्रेक, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ISOFIX एंकरेज और हाइट-एडजेस्टेबल सीट बेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
नहीं मिलेगा 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन
Hyundai अपनी क्रेटा में 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन को अब बंद कर देगी. क्योंकि यह नए वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन मानदंडों को पूरा नहीं करता है. 2023 Hyundai Creta में केवल दो इंजन विकल्प ही मिलेंगे. जिसमें एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है. दोनों इंजन में अब आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक दिया गया है. इसका पेट्रोल इंजन 115bhp और 144Nm का आउटपुट देता है, जबकि टर्बो डीजल इंजन में 115bhp और 250Nm का आउटपुट मिलता है.
ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड रूप से 6-स्पीड मैनुअल और विकल्प के तौर पर पेट्रोल के साथ 6-स्पीड iMT और CVT, जबकि डीजल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन अब रियल ड्राइविंग उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप हैं और ई20 फ्यूल के साथ भी काम पर सकते हैं. नए आरडीई या बीएस6 चरण 2 मानदंड देश में 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे.
कीमतों में हुआ इजाफा
2023 हुंडई क्रेटा का पेट्रोल वर्जन अब 10.84 लाख रुपये से 18.34 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. जबकि इसके डीजल रेंज की एक्स शोरूम 11.89 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है. पेट्रोल वैरिएंट में 20,000 रुपये की एक समान कीमत में बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल क्रेटा अब 45,000 रुपये महंगी है.