Hyundai Cars Engine Update: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने जानकारी दी है कि उसकी जल्द बाजार में आने वाली न्यू जेनरेशन वरना सेडान में 160PS की पावरऔर 253Nm का टार्क प्रोड्यूस करने वाला एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके साथ ही हुंडई के नई क्रेटा और किआ की सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी में भी यही इंजन देखने को मिलेगा. 


1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो चुका है बंद


Hyundai मोटर, अपनी कारों में मिल रहे 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है. जो क्रेटा, कैरेंस और सेल्टोस में दिया जाता था. इस इंजन को बंद करने का कारण BS6 स्टेज 2 यानि RDE (रियल ड्राइविंग एमिशन) नॉर्म्स को पूरा न कर पाना था. यह इंजन 140 PS और 242 Nm का आउटपुट जेनरेट करता था. जबकि नया 1.5L इंजन, 1.4L इंजन के मुकाबले अधिक पॉवरफुल है और इसमें 19PS/11Nm का ज्यादा आउटपुट मिलता है. साथ ही यह इंजन फॉक्सवैगन के 1.5L TSI इंजन से भी 9PS और 3Nm का अधिक आउटपुट जेनरेट करता है.  


दो इंजन का मिलेगा विकल्प


इंटरनेशनल मार्केट में इस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके इंडिया स्पेक वर्जन में कोई हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को नहीं मिलेगा. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा. साथ ही नई वरना में एक 1.5L, 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जिससे 115PS और 145Nm का आउटपुट मिलेगा. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और एक IVT या CVT ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ जोड़ा जा सकता है.  


नई क्रेटा और सेल्टोस


हुंडई मोटर अपनी क्रेटा एसयूवी को भी अपडेट करने वाली है, जिसके 2024 के शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. नई क्रेटा बहुत सारे बड़े अपग्रेड के साथ आने वाली है, जिसमें ADAS सिस्टम भी मिलेगा. वहीं किआ मोटर्स भी अपनी फेसलिफ्टेड सेल्टोस एसयूवी को बाजार में लाने वाली है. जिसकी लॉन्चिंग इस साल दीवाली तक होने की संभावना है. सेल्टोस भी एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ बाजार में आ सकती है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- 2 मार्च को लॉन्च होगी नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट, ADAS फीचर से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI