Hyundai Creta Sales Report: इंडियन मार्केट में हुंडई की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की मोस्ट पॉपुलर कार क्रेटा के लिए पिछला महीना काफी अच्छा गुजरा. हुंडई के लिए क्रेटा बेस्ट-सेलिंग एसयूवी रही है, वहीं वेन्यू और एक्सटर को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आइए जानते हैं कि क्रेटा SUV की सेल पिछले महीने कितनी रही?


पिछले महीने कुल इतनी सेल रही


Hyundai Creta को अब इलेक्ट्रिक वर्जन भी मिल चुका है. Creta/Creta इलेक्ट्रिक मॉडल को पिछले महीने कुल 18 हजार 522 नए ग्राहक मिले, जोकि पिछले साल जनवरी महीने से 40 फीसदी ज्यादा है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख 11 हजार रुपये है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए कीमत 20.42 लाख रुपये कीमत है. 


दूसरे और तीसरे नंबर पर ये SUV


बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर Hyundai Venue का नाम है. इस किफायती एसयूवी को पिछले महीने कुल 11 हजार 106 नए ग्राहक मिले है, जो साल 2024 के जनवरी महीने में बिके 11 हजार 813 यूनिट के मुकाबले 6.13 फीसदी मामूली गिरावट दिखाता है.  तीसरे नंबर पर हुंडई एक्सटर रही, जिसे पिछले महीने 6068 नए ग्राहक मिले हैं. यह जनवरी 2024 में बेची गई 8229 यूनिट्स के मुकाबले 26.26 फीसदी गिरावट को दिखाता है. 


क्रेटा इलेक्ट्रिक इसके ICE वेरिएंट्स पर बेस्ड कार है. ये इलेक्ट्रिक कार हुंडई क्रेटा की तरह ही डिजाइन की गई है. इस गाड़ी में शट-ऑफ बंपर ग्रिल, एक्टिव एयर फ्लैप्स और एक नई स्किड प्लेट लगाई गई है. इससे ज्यादा आपको क्रेटा और क्रेटा ईवी के डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा. इस कार को पिक्सल थीम में लाने की वजह से ये गाड़ी हुंडई की बाकी ईवी की तरह प्रीमियम लुक में नजर आती है.


Hyundai Creta EV की रेंज


हुंडई की ये नई इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी दो बैटरी पैक के साथ आने वाली है. इस गाड़ी में एक 51.3 kWh का बैटरी पैक लगा मिलेगा. इस बैटरी के साथ ये कार 473 किलोमीटर की रेंज देने का दावा कर रही है. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में एक 42 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलने वाला है, जिससे ये सिंगल चार्जिंग में 390 किलोमीटर की दूरी तय सकेगी.


यह भी पढ़ें:-


कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata Harrier? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI