New Hyundai Creta 2024: हुंडई ने, भारत में अपनी 2024 क्रेटा को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया. नई क्रेटा भारी बदलाव के साथ आयी है और इसकी फीचर लिस्ट में बड़े अपडेट देखने को मिलते हैं. खासतौर पर इसके डिजाइन में. 


इंजन ऑप्शन और वेरिएंट 


नई क्रेटा दो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ है, जबकि इसे अलग अलग 19  वेरिएंट और 7 ट्रिम लेवल में से चुना जा सकता है. इसके ट्रिम की बात करें तो, इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) शामिल हैं. क्रेटा में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पहले वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल की जगह पर है. जबकि बाकी दो पावरट्रेन भी नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं. 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल केवल ऑटो DCT के साथ भी उपलब्ध हो सकते हैं. 




एक्सटेरियर और इंटीरियर फीचर्स 


नई क्रेटा में पूरी चौड़ाई वाले एलईडी लैंप मौजूद हैं, जबकि इसमें नए अलॉय व्हील के साथ पीछे की तरफ एक लाइट बार भी दिया गया है. वहीं केबिन की बात करें तो, अंदर नई क्रेटा में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच पैनल दिया गया है. साथ ही फिर से डिज़ाइन किया गया इंटीरियर देखने को मिलता है. 


इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर, नई क्रेटा 2024 में ADAS लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेन्टीलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं. जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम को ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है. अब इसमें म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप इन-बिल्ट है.




नई क्रेटा, हुंडई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के तौर पर एक बड़ा अपडेट है, साथ ही हुंडई फीचर्स लिस्ट को भी अपडेट कर दिया गया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी सारे दावेदार हैं, लेकिन क्रेटा पिछली पीढ़ी के साथ अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है. अब इस अपडेट के बाद इस सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाए रखने की उम्मीद जारी है.


यह भी पढ़ें- Delhi NCR Air Pollution: अगर दिल्ली की सड़कों पर इन गाड़ियों के साथ जाने का मन करे, तो जेब में 20,000 रुपये रख लेना!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI