Hyundai Creta N-Line: लॉन्च से पहले सामने आई हुंडई क्रेटा एन लाइन की वेटिंग पीरियड डिटेल्स
इसका मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स-लाइन से होगा, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 20.30 लाख रुपये है. सेल्टोस एक्स-लाइन एक 1493 सीसी डीजल इंजन से लैस है.
Hyundai Creta N Line Waiting Period: हुंडई को इंडिया 11 मार्च, 2024 को भारत में क्रेटा एन लाइन की कीमतों की घोषणा करने के साथ इसे लॉन्च करेगी. इसकी बुकिंग आधिकारिक तौर पर देश भर में 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू हो चुकी है. अब, इसके लॉन्च से पहले ही, इस परफॉर्मेंस सेंट्रिक हुंडई क्रेटा के वेटिंग पीरियड की डिटेल्स सामने आ चुकी है.
वेटिंग पीरियड
कार वाले के मुताबिक, हुंडई क्रेटा एन लाइन पर लॉन्च की तारीख से पांच से आठ महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इस एसयूवी की डिलीवरी मई 2024 के मध्य से शुरू हो सकती है. ग्राहक फिलहाल क्रेटा एन लाइन की डिलीवरी में प्राथमिकता प्राप्त करने के लिए इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा एन लाइन को दो वेरिएंट्स, N8 और N10 में पेश किया जाएगा. यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इस इंजन को 158bhp पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है.
फीचर्स
क्रेटा एन लाइन, रेगुलर क्रेटा के हाई-स्पेक वेरिएंट के समान फीचर्स के साथ आएगी. इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. सेफ्टी के तौर पर क्रेटा एन लाइन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल-असिस्ट मिलेगा. इसके सामान्य क्रेटा के साथ उपलब्ध फुल सूट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स से भी लैस होने की उम्मीद है.
किससे होगा मुकाबला
इसका मुकाबला किआ सेल्टोस एक्स-लाइन से होगा, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 20.30 लाख रुपये है. सेल्टोस एक्स-लाइन एक 1493 सीसी डीजल इंजन से लैस है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 4000rpm पर 114.41bhp की पावर और 1500-2750rpm 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह भी पढ़ें -