पॉपुलर ऑटो कंपनी हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक क्रेटा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी को पहले के मुकाबले दमदार इंजन के साथ शानदार लुक दिया है. फिलहाल इसे रूस में लॉन्च किया गया है. जबकि भारत के मार्केट में इस मॉडल को बदलाव के साथ उतारा जा सकता है. क्रेटा के इस नेक्स्ट जेनरेशन कार की मैन्युफैक्चरिंग रूस में एक जुलाई से शुरू होगी.
किए गए हैं ये बदलाव
हुंडई क्रेटा के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल के इंटीरियर और एक्सटेरियर में केई चेंज देखने को मिलेंगे. हुंडई ने इस एसयूवी में नया फ्रंट ग्रिल और नया बूट लिड दिया है. इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नए स्कीड प्लेट्स भी दिए हैं. कार में नए डिजाइन के टेल लाइट लगाए गए हैं
इंटीरियर और फीचर्स
क्रेटा के इस नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बेहतर लुक देने के लिए डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन कलर स्कीम से डेकोरेट किया गया है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल,पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड सीट्स और मल्टी-ड्राइव मोड,10.25 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कि कार को खास बनाते हैं.
दमदार है इंजन
हुंडई क्रेटा के नए मॉडल में कंपनी ने 1.6-लीटर और 2.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का यूज किया है. इसका 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 119 bhp की पावर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 148 bhp की पावर जेनरेट करता है. इसके दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिए गए हैं. इस एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी अवेलेबल है.
Kia Seltos से होगा मुकाबला
हुंडई क्रेटा के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का भारतीय बाजार में मुकाबला किआ सेल्टॉस से होगा. कीमत की बात करें तो सेल्टॉस की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.9 लाख रुपये है और सेल्टॉस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.3 लाख रुपये है. डीजल इंजन पर नजर डालें तो सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.4 लाख रुपये है और सबसे अधिक 17.4 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
कार में जरूर होने चाहिए ये 7 फीचर्स, सुविधा और सेफ्टी के लिए हैं जरूरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI