ह्युंडई क्रेटा ने अगस्त 2020 में किआ सेल्टोस को छोड़ा पीछे, 11,758 यूनिट्स की सेल
कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के कारण सरकारी मानदंडों में छूट के बाद हुंडई क्रेटा की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी गई है.
हाल ही में लॉन्च हुई ह्युंडई क्रेटा अपनी सफलता के चलते टॉप पर है. नई पीढ़ी की ह्युंडई क्रेटा लगातार चौथे महीने किआ सेल्टोस को पीछे छोड़ चुकी है. अगस्त में वापस हुंडई ने भारत में क्रेटा की 11,758 यूनिट्स बेचीं, जबकि किआ ने पिछले महीने देश में सेल्टोस की 10,655 यूनिट्स बेचीं. हुंडई क्रेटा देश में एसयूवी सेगमेंट में बेस्टसेलर के रूप में भी उभरा है.
कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के कारण सरकारी मानदंडों में छूट के बाद ह्युंडई क्रेटा की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी गई है. बिक्री के मामले में हुंडई ने क्रमशः मई, जून और जुलाई में 3,212 यूनिट, 7,202 यूनिट और क्रेटा की 11,549 यूनिट बेचीं. इसी महीने में, किआ सेल्टोस ने क्रमशः 1,611 यूनिट्स और 7,114 यूनिट्स और 8,270 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.
ह्युंडई क्रेटा ग्लोबल डिजाइन पर आधारित है. एसयूवी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है. दूसरी ओर, किआ नए लॉन्च किए गए 2020 सेल्टोस के साथ क्रेटा के खिलाफ अपनी प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करने का प्रयास कर रहा है.
किआ सेल्टोस तीन इंजन विकल्पों और दो ट्रिम लेवल्स में 16 वेरिएंट में उपलब्ध है. ऐसे में त्योहारी सीजन में प्रतिस्पर्धा तेज होने की उम्मीद है.