Hyundai Creta खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? जानिए EMI से लेकर लोन का पूरा हिसाब
How To Buy Hyundai Creta On EMI: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा का नाम शामिल है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए कितने रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
Hyundai Creta Down Payment: हुंडई क्रेटा साल 2015 से भारतीय बाजार में सेल हो रही है. इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल इसी साल 2024 की शुरुआत में लाया गया. नए मॉडल की लॉन्चिंग के साथ ही इस गाड़ी की सेल भी बेहतर हुई है. हुंडई क्रेटा इंडियन मार्केट में बिकने वाली मोस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल है. हुंडई की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं.
Hyundai Creta खरीदने के लिए डाउन पेमेंट
हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए इस गाड़ी के वेरिएंट के मुताबिक डाउन पेमेंट करना होगा. अगर आप इस कार के S (O) Knight वेरिएंट को खरीदते हैं तो 1.70 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. वहीं S (O) Knight iVT वेरिएंट के लिए 1.87 लाख रुपये जमा करने होंगे. हुंडई क्रेटा के S (O) Knight डीजल वेरिएंट के लिए 1.88 लाख रुपये, SX (O) Knight के लिए 2.03 लाख रुपये और S (O) Knight डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए 2.05 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.
क्या है हुंडई क्रेटा खरीदने का पूरा हिसाब-किताब?
हुंडई क्रेटा के लिए लोन पर ब्याज दर बैंक की पॉलिसी के हिसाब से तय की जाती है. अगर बैंक इस कार लोन पर 9.8 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी. अगर आप इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं, जिसकी कीमत 12.43 लाख रुपये है. तब इस कार के लिए आपको 11,18,608 रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
- हुंडई क्रेटा के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 9.8 फीसदी की ब्याज पर 28,300 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करने होंगे.
- अगर आप यही लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 23,700 रुपये बैंक में भरने होंगे.
- हुंडई क्रेटा खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लिया जाता है तो EMI की अमाउंट 20,700 रुपये के करीब हो जाएगी.
- अगर यही कार लोन सात साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 18,500 रुपये जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
क्या इस बार सच में भारत आ रही है Tesla? एलन मस्क दिल्ली में ढूंढ रहे शोरूम की जगह