Hyundai Creta के लिए अब ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, जानें कितनी हुई कीमत
Hyundai Creta कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक है. इस कार का भारत में किआ सेल्टॉस और नई टाटा सफारी जैसी कारों से मुकाबला है. कंपनी ने अब इसकी कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.
अपने सेगेमेंट में धमाल मचाने वाली एसयूवी Hyundai Creta के लिए अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. कंपनी ने इस पॉपुलर कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. क्रेटा की भारत में अच्छी खासी डिमांड है. सर्विस कॉस्ट बढ़ने की वजह इसकी कीमतों में इजाफा हो रहा है. आइए जानते हैं कंपनी ने इसके किस वेरिएंट पर कितने दाम बढ़ाए हैं.
इतनी बढ़ी है कीमत
Hyundai Creta के डीजल वेरिएंट की प्राइस में 19,600 की बढ़ोतरी हुई है. वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट के दाम 13,600 रुपये तक बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल में क्रेटा एसयूवी का टॉप मॉडल के लिए अब आपको 17,67,400 रुपये चुकाने होंगे. जबकि डीजल के बेस वेरिएंट की प्राइस 10,51,000 और टॉप वेरिएंट की प्राइस 17,62,400 है. हालांकि कंपनी ने इसके पेट्रोल इंजन के बेस वेरिएंट के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. इसकी प्राइस अभी भी 9,99,990 रुपये ही है. ये कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम के मुताबिक है.
ये हैं फीचर्स
Hyundai Creta पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटिड फ्रंट सीटों, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,300 मिमी है, इसकी चौड़ाई 1790 मिमी और व्हील बेस 2,610 मिमी है.
Kia Seltos से है मुकाबला
हुंडई क्रेटा का भारतीय बाजार में किआ सेल्टॉस से है. कीमत की बात करें तो सेल्टॉस की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.9 लाख रुपये है और सेल्टॉस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.3 लाख रुपये है. डीजल इंजन पर नजर डालें तो सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.4 लाख रुपये है और सबसे अधिक 17.4 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
कम बजट में मिल रही हैं ये शानदार कारें, जानिए कीमत और फीचर्स
कार खरीदने का कर रहे है प्लान? ये हैं Maruti से लेकर Honda की 8 लाख रुपये तक की टॉप कारें