नई दिल्ली: इस समय Hyundai की नई Creta को खूब पसंद किया जा रहा है, यह इतनी लोकप्रिय हो रही है लॉकडाउन में भी इसकी खूब बुकिंग हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक  नई Creta की बुकिंग इस समय 20,000 के पार हो चुकी है. hyundai  ने इस SUV को इस साल मार्च में लॉन्च किया था, और लॉन्च से पहले से ही इसे 14 हजार प्री-बुकिंग मिल चुकी थी.


75 फीसदी बुकिंग सिर्फ Hyundai Creta की


कंपनी के मुताबिक, लॉकडाउन में जो टोटल बुकिंग मिली है इसमें से 75 फीसदी सिर्फ क्रेटा की है. इतना ही नहीं बुकिंग शुरू होने के एक हफ्ते में ही Creta ने 10 हजार यूनिट का आंकड़ा पार कर दिया था. ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसकी बुकिंग 2 मार्च से शुरू की थी, ग्राहक इसे अभी भी 25 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं.


कीमत


Hyundai की नई Creta  दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में आई है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें E, EX, S, SX और SX (O) शामिल हैं. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai ने नई Creta को 10 कलर्स ऑप्शन में उतरा है.


तीन इंजन ऑप्शन


Hyundai ने नई Creta  को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है, नई Creta  में तीन ड्राइव मोड्स (Eco, Comfort & Sport)मिलेंगे. नई Creta को पांच वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है.


डिजाइन


हुंडई ने नई Creta  के डिजाइन में काफी काम किया है, अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग है. लेकिन यह बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाता, इसके डिजाइन में कंपनी की ही Venue की झलक नजर आती है.वहीं इसका इंटीरियर भी साधारण सा नजर आता है. लेकिन नई Creta  में फीचर्स काफी सारे मिलेंगे. इसमें स्पेस ठीक है, सामान रखने के लिए इसके बूट में भी जगह अच्छी है. इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खूब ध्यान रखा है.


यह भी पढ़ें 



Jeep Grand Compass अब आएगी 7 सीटर ऑप्शन में, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI