Hyundai Creta Sales: हुंडई की गाड़ियां भारतीय बाजार में धमाल मचा रही हैं. कंपनी के एसयूवी लाइन-अप में बंपर ग्रोथ देखी जा रही है. पिछले महीने मई 2024 में हुंडई की SUV गाड़ियों की सेल में 67 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है. कंपनी ने इस महीने कुल 49,151 यूनिट्स की सेल की है.
सबसे ज्यादा बिकी ये कार
हुंडई की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी की बात करें, तो क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शामिल है. हुंडई की मई 2024 में बिकीं 49,151 यूनिट्स में से 14 हजार यूनिट्स हुंडई क्रेटा की ही सेल हुई हैं. इसके पीछे हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) हैं, जिसकी 9000 यूनिट्स की पिछले महीने बिक्री हुई है. इसके बाद हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) है, जिसकी 7,900 यूनिट्स की सेल हुई.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) बनी मोस्ट पॉपुलर SUV
हुंडई क्रेटा की पॉपुलेरिटी को इसी बात से समझा जा सकता है कि इस कार की बुकिंग्स काफी पेंडिंग है. हुंडई की हाल ही में 65,000 बुकिंग्स पेंडिंग थीं, जिनमें से आधे से ज्यादा ऑर्डर हुंडई क्रेटा के हैं. हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि 'क्रेटा एन लाइन (Creta N Line) की डिमांड काफी ज्यादा है. कस्टमर को इस मॉडल की डिलीवरी के लिए 10 हफ्तों से भी ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ रहा है'.
तरुण गर्ग ने आगे बताया कि एन लाइन में केवल यही नहीं कि उसकी ज्यादा गाड़ियां बिक रही हैं. इसके अलावा हम उन लोगों पर भी ध्यान दे रहे हैं कि जो इस मॉडल में कुछ अलग चाहते हैं. चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने आगे बताया कि अगर देखा जाए तो क्रेटा एन लाइन की हर साल करीब 15 हजार यूनिट्स की सेल हो रही है. हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 10,99,900 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
मर्सिडीज ने पॉवरफुल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च की C 300 AMG Line, जानें कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI