Hyundai 7-Seater Car: इस 7-सीटर कार की मार्केट में बढ़ी डिमांड, छह महीने में बिकीं एक लाख यूनिट्स
Hyundai Creta Six Months Sales Report: हुंडई मोटर इंडिया की 7-सीटर कार क्रेटा की मार्केट में काफी डिमांड देखने को मिल रही है. सेल्टोस की इस राइवल की केवल छह महीने में ही एक लाख यूनिट्स की सेल हुई है.
Hyundai Creta Sales Report: हुंडई मोटर इंडिया की एक 7-सीटर कार ने नया माइलस्टोन हासिल किया है. 2024 हुंडई क्रेटा की केवल छह महीने में ही एक लाख यूनिट्स की सेल हुई है. हुंडई ने साल 2024 की शुरुआत में जनवरी महीने में ही इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस आंकड़े के मुताबिक हुंडई क्रेटा की इन छह महीनों में हर दिन औसतन 550 यूनिट्स की सेल हुई है.
2024 हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन
2024 हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.
2024 हुंडई क्रेटा की कीमत
2024 हुंडई क्रेटा में ADAS, 6 एयरबैग्स, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडिशनल सेफ्टी फीचर्स भी इस कार में दिए हैं. हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम प्राइस 13.24 लाख रुपये से शुरू होकर 24.37 लाख रुपये तक जाती है.
हुंडई क्रेटा की राइवल कार
2024 किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देती है. ये कार 10 कलर वेरिएंट में इंडियन मार्केट में मौजूद है. किआ की इस कार में 19 ऑटोमोनस फीचर्स के साथ में ADAS लेवल-2 लगा है. कार में डुअल पेन पैनोरेमिक सनरूफ भी दिया है. इस कार में 10.25-इंच की HD टचस्क्रीन लगी है. इसके साथ ही 10.25-इंच का ही फुली डिजिटल क्लस्टर लगा हुआ है.
किआ सेल्टोस की पावर और कीमत
किआ सेल्टोस में भी 1.5-लीटर की कैपेसिटी का ही इंजन लगा है. इस कार में पावरट्रेन के तीन ऑप्शन मिलते हैं. किआ सेल्टोस में G1.5 T-Gdi पेट्रोल इंजन, G1.5 पेट्रोल इंजन और रिफाइंड 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. किआ सेल्टोस की कीमत की बात करें, तो इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 10,89,900 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Electric Car in India: MG Cloud EV का टीजर हुआ लॉन्च, नई इलेक्ट्रिक कार में लगा मिलेगा सनरूफ!