Best SUV: इस पॉपुलर SUV को जमकर खरीद रहे ग्राहक, 8 महीने तक हुआ वेटिंग पीरियड
Hyundai Creta: साउथ कोरियन कंपनी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की मार्केट में डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसकी बढ़ती मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड 8 महीने तक बढ़ गया है.
Hyundai Creta: इंडियन ऑटो मार्केट में सबसे पॉपुलर SUV Hyundai Creta का जलवा बरकरार है. इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं. क्रेटा की बाजार में जबरदस्त मांग है. इसका सबूत ये है कि इसका वेटिंग पीरियड आठ महीने तक पहुंच गया है. इसके SX (O) डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए ग्राहकों को करीब पांच से छह महिने का इंतजार करना पड़ सकता है. सप्लाई में आ रही दिक्कतों और लगातार बढ़ती मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड बढ़ा है.
इतनी है कीमत
साउथ कोरियन कंपनी Hynudai के मुताबिक Creta SX और SX (O) वेरिएंट इसके बेस्ट सेलिंग वेरिएंट हैं. बिक्री में क्रेटा के डीजल वेरिएंट की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी तक है. अगर कीमत की बात करें तो Hyundai Creta SX और SX (O) डीजल मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 15.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और 16.37 लाख रुपये तक है. वहीं क्रेटा के SX डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 16.57 लाख रुपये जबकि SX (O) डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए आपको 17.78 लाख रुपये तक चुकाने होंगे. इसके अलावा क्रेटा के एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 10.16 लाख रुपये है.
जबरदस्त हैं फीचर्स
Hyundai Creta के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं. इनमें कॉस्कैडिंग ग्रिल के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, पैनारोमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स शामिल हैं.
दमदार है इंजन
Hyundai Creta एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन (115hp), 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (115bhp) और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसके 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
Kia Seltos से है मुकाबला
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टॉस से है. कीमत की बात करें तो सेल्टॉस की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.9 लाख रुपये है और सेल्टॉस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.7 लाख रुपये है. डीजल इंजन पर नजर डालें तो सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.6 लाख रुपये है और सबसे अधिक 18.10 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Maruti Suzuki Jimny: कंपनी ने जारी किया इस मोस्ट अवेटेड SUV का टीजर, जानें कब हो सकती है लॉन्च