Hyundai Creta मिल रही है टैक्स फ्री! ऐसे खरीदने पर बच जाएंगे 1.34 लाख रुपये
Hyundai Creta on CSD: हुंडई क्रेटा की सीएसडी और एक्स-शोरूम कीमतों में 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक के टैक्स का अंतर है. सीएसडी पर जवानों से सिर्फ 14 फीसदी ही जीएसटी लिया जाता है.
Hyundai Creta on CSD Price: इस साल के खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अगर आप इस महीने हुंडई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट मौका साबित हो सकता है. देश की नंबर-1 एसयूवी हुंडई क्रेटा को CSD कैंटीन से खरीदा जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि CSD पर जवानों से 28 परसेंट की बजाय सिर्फ 14 फीसदी ही जीएसटी लिया जाता है. इसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों के टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है.
क्या है Hyundai Creta का CSD प्राइस?
Cars24 की वेबसाइट के मुताबिक, हुंडई क्रेटा के E पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9 लाख 90 हजार रुपये है. जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है. इस तरह हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट पर टैक्स के 1 लाख 10 हजार रुपये बच जाएंगे.
सबसे ज्यादा किस वेरिएंट पर बचत?
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर हुंडई क्रेटा की कीमत की बात की जाए तो इसके सात वेरिएंट E पेट्रोल, Ex पेट्रोल, S पेट्रोल, S (o) पेट्रोल, S (o) IVT पेट्रोल, Sx पेट्रोल, Sx(o) पेट्रोल ivt पर अलग-अलग छूट है. इसके Sx (o) पेट्रोल IVT वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.34 लाख रुपये की बचत की जा सकती है.
हुंडई क्रेटा की सीएसडी और एक्स-शोरूम कीमतों में 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक के टैक्स का अंतर है.
Hyundai Creta का पावरट्रेन और फीचर्स
हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. रिवाइज्ड क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.
मार्केट में किन कारों से मुकाबला?
इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा में आपको ADAS लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंंटिलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं. जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम को ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है. हुंडई क्रेटा में कुल मिलाकर 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से है.
यह भी पढ़ें:-
भर-भरकर माइलेज देती है ये कम कीमत वाली 7-सीटर कार, पावरट्रेन से फीचर्स तक जानें सब