Hyundai Creta: खरीदने जा रहे हैं नई क्रेटा, तो आपके लिए है ये खबर, करना पड़ेगा 30 हफ्तों का इंतजार
हुंडई क्रेटा में S+, SE और SX वैरिएंट के लिए 2 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जो कि इस कार के लिए सबसे कम वेटिंग है. इस कार को ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं.
Hyundai Creta Waiting Period: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर देश में कई लोकप्रिय कारों की बिक्री करती है. भारत में कंपनी की एसयूवी क्रेटा बहुत अधिक लोकप्रिय है. कंपनी ने हाल ही अपनी इस गाड़ी को अपडेट किया है. 2023 क्रेटा की देश में एक्स शोरूम कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है. नए आरडीई मानकों के अनुरूप कंपनी ने क्रेटा में स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग और कई अन्य फीचर्स के साथ अपडेट किया है. लेकिन यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि क्रेटा के लिए ग्राहकों को 30 हफ्ते से तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है.
हुंडई क्रेटा डीजल
हुंडई क्रेटा के डीजल वेरिएंट्स यानि E, EX और S के लिए ग्राहकों को 6 से 7 महीने वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. वहीं इस कार के S+ और SX (O) ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट के लिए ग्राहकों को करीब 6 महीने का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं इस कार के SX वैरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहक को 5 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.
हुंडई क्रेटा पेट्रोल
Hyundai Creta के पेट्रोल S वेरिएंट की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 7 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. वहीं इसके SX (O) iVT वेरिएंट के लिए 5 महीने के वेटिंग पीरियड मिल रहा है. क्रेटा के E वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 4 महीने है, जबकि ईएक्स और एसएक्स आईवीटी वैरिएंट के लिए ग्राहकों को लगभग 3 महीने इंतजार करना होगा.
हुंडई क्रेटा में S+, SE और SX वैरिएंट के लिए 2 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जो कि इस कार के लिए सबसे कम वेटिंग है. इस कार को ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं.
किआ सेल्टोस से होता है मुकाबला
इस कार में भी क्रेटा जैसे ही इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. इस कार की कीमत भी लगभग क्रेटा से मिलती जुलती है.