Hyundai Creta Top Variant on EMI: अगर आप भी कोई बेस्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हुंडई क्रेटा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये मिड साइज एसयूवी महीनों से देश की बेस्ट सेलिंग SUVs की लिस्ट में शामिल हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि हुंडई क्रेटा के टॉप-एंड वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत क्या है और अगर आप इस कार को EMI पर खरीदते हैं तो इसका फाइनेंस प्लान क्या होगा


Hyundai क्रेटा के टॉप एंड वेरिएट SX (O) Turbo ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 23 लाख 20 हजार रुपये है. अगर आप इस वेरिएंट को 6 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 17 लाख रुपये का लोन कराना होगा. बाकी अमाउंट में अगर आप 9.8 फीसदी ब्याज दर से लोन लेते हैं तो 5 साल तक आपको हर महीने 36 हजार रुपये की EMI चुकानी होगी. 


Hyundai Creta में आपको मिलते हैं ये फीचर्स


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई क्रेटा की ऑन-रोड कीमतें शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. हुंडई क्रेटा के फीचर्स की बात की जाए तो यह 1.5-लीटर के तीन इंजन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है.  


मार्केट में किन कारों को देती है टक्कर? 


हुंडई क्रेटा में आपको ADAS लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंंटिलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं. जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम को ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है. हुंडई क्रेटा में कुल मिलाकर 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से है. 


यह भी पढ़ें:-


कितनी सैलरी पर आप खरीद सकते हैं Kia Sonet? डाउन पेमेंट से लेकर EMI तक जानें पूरा हिसाब-किताब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI