Hyundai Creta vs Kia Selto: हुंडई क्रेटा या किआ सेल्टोस में किसे खरीदें? हैं कंफ्यूज तो देखें फुल कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.68 लाख रुपये से शुरू होकर 18.68 लाख रुपये तक जाती है. वहीं किआ सेल्टोस की एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Creta vs Kia Seltos: मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में देश में सबसे ज्यादा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की बिक्री होती है. हालांकि क्रेटा की डिमांड कभी कम नहीं होती, और इसकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है. इसका डिजाइन और फीचर्स, सबसे ज्यादा बिक्री की प्रमुख वजह है. वहीं किआ सेल्टोस में भी शानदार लुक और बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं, जिस कारण यह क्रेटा को तगड़ी टक्कर देती है. यदि आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको इन दोनों में से कौन सी कार खरीदना चाहिए, तो आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.
डिजाइन कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा एसयूवी में आगे और पीछे स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 17 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट में एलईडी लाइटिंग और कुछ वैरिएंट्स में ड्यूल एग्जॉस्ट मिलते हैं. वहीं, सेल्टोस में 18-इंच के एलॉय व्हील, रूफ रेल्स, जीटी लाइन में रेड कलर एक्सेंट, एलईडी हैडलाइट्स और टेल लैंप देखने को मिलते हैं.
साइज कंपेरिजन
दोनों एसयूवी के आकार में बहुत मामूली सा फर्क है. केवल चौड़ाई और ऊंचाई में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है. दोनों ही गाड़ियों का व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस समान है. सेल्टोस की लंबाई और चौड़ाई थोड़ी अधिक है, लेकिन क्रेटा की ऊंचाई ज्यादा है. दोनों ही कारें 433 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती हैं.
फीचर्स कंपेरिजन
क्रेटा के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट और पावर ड्राइवर वेंटिलेटेड सीट, टू-टोन या ऑल-ब्लैक इंटीरियर का विकल्प और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. वहीं सेल्टोस का इंटिरियर भी काफी हद तक सेल्टोज जैसा ही है, और इसमें भी लगभग सभी फीचर्स क्रेटा के समान ही है.
प्राइस कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.68 लाख रुपये से शुरू होकर 18.68 लाख रुपये तक जाती है. वहीं किआ सेल्टोस की एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है.