पिछले कुछ समय से देश में एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई है. इस सेगमेंट में ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से एक शानदार कार लॉन्च कर रही हैं. बात करें अगर साल 2020 के सेलिंग आंकड़ों की तो हुंडई क्रेटा पिछले साल सबसे ज्यादा डिमांडिंग एसयूवी कार रही है. हुंडई क्रेटा 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही है. इसके बाद किया सेल्टोस की भी डिमांड खूब रही है. अगर बात करें 5 टॉप सेलिंग कार की तो इस लिस्ट में मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा बोलेरो भी शामिल है. आइये जानते हैं किसकी कितनी यूनिट साल 2020 में सेल हुईं.


1- Hyundai Creta- 2020 की टॉप सेलिंग कार में हुंडई क्रेटा सबसे टॉप पर रही है. कंपनी ने क्रेटा का नया लुक भी लॉन्च किया है जो काफी अच्छा सेल हो रहा है. पिछले साल 2020 में क्रेटा एसयूवी की 96,989 यूनिट बेचीं गयी है. हालांकि ये आकंड़ा 2019 के मुकाबले 2.8 प्रतिशत कम रहा. 2019 में क्रेटा की 99,736 यूनिट बिकीं. आपको बता दें हुंडई क्रेटा की मार्केट में काफी डिमांड है वहीं नए मॉडल के आने के बाद इस कार की डिमांड और बढ़ गई है.


2- Kia Seltos- क्रेटा के बाद टॉप सेलिंग कार में किया सेल्टोस का नाम आता है. किया बस कुछ यूनिट से ही पहले नंबर पर आने से चूक गयी. इस एसयूवी कार ने मार्केट में आते ही खूब धमाल मचाया है. सेल्टोस ने साल 2020 में 2019 के मुकाबले करीब 113 प्रतिशत की ग्रोथ कर 96,932 यूनिट बेचीं.


3- Maruti Vitara Brezza- टॉप सेलिंग एसयूवी में मारुति की विटारा ब्रेजा तीसरे पायदान पर रही. हालांकि साल 2019 के मुकाबले इसकी सेल में कमी आई है करीब 34 प्रतिशत की गिरावट के साथ साल 2020 में कंपनी ने 83,666 यूनिट की बिक्री की है.


4- Hyundai Venue- साल 2020 की टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई वेन्यू का नाम आता है. हुंडई वेन्यू की 2020 में 82,428 यूनिट बेचीं गयीं. हालांकि वेन्यू की बिक्री में करीब 13 प्रतिशत बढ़त हुई है. साल 2019 में इसकी 70,443 यूनिट रही थी.


5- Mahindra Bolero- टॉप सेलिंग एसयूवी में महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी कार बोलेरो पांचवे स्थान पर रही. हालांकि 2019 के मुकाबले 2020 में बोलेरो की सेल में 20 प्रतिशत की गिरावट आई. 2020 में कंपनी ने बोलेरो की सिर्फ 55,433 यूनिट बेचीं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI