Hyundai Mufasa: हुंडई ने आधिकारिक तौर पर नए कॉन्सेप्ट पर आधारित नई एसयूवी कार मुफसा को पेश कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को ऑफ-रोड फीचर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. कंपनी इस कार के प्रोडक्शन वेरिएंट को अगले महीने होने वाले शंघाई ऑटो शो में अनवील करेगी और इसकी लॉन्चिंग जून में कर सकती है. कंपनी इस कार की बिक्री केवल चीन में ही करेगी.


हुंडई मुफसा फीचर्स


हुंडई की मुफसा एडवेंचर कांसेप्ट एसयूवी कार में एक लिफ्ट किट के साथ 18 इंच अलॉय व्हील पर बड़े और चौंड़े टायर्स दिए गए हैं. वहीं इसका जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस इस कार को एक शानदार ऑफ रोड एसयूवी बनता है. इसके अलावा इसके बंपर पर एलुमिनियम एक्सेंट का प्रयोग किया गया है, स्किड प्लेट्स, विज़िबल मॉउंटिंग पॉइंट्स, साइड सिल पर स्पेशल पैटर्न, हुड हैंडल्स, डिफेंडर स्टाइल रियर विंडो इन्सर्ट और इंटेग्रेटेड एलईडी के साथ एक फ्यूचरिस्टिक रूफ रैक. इसके अलावा इसमें ग्लोबल मार्किट में बेचीं जाने वाली टक्सन और क्रेटा की तरह एक ग्लॉसी ब्लैक पेंट के साथ एक बड़ी ग्रिल भी दी गयी है. वहीं इसके बैक साइड में ओवल-शेप्ड टेल लाइट दी गयी है.


हुंडई मुफसा डाइमेंशन


वहीं इस कार के आकर की बात करें तो, नई मुफसा कांसेप्ट एसयूवी की लंबाई 4475mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1685mm है. जोकि इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. वहीं इसके व्हीलबेस की बात करें तो, 2680mm जो इसके लुक को और भी जबरदस्त बनता है. ये 5-सीटर कार है. जो कंपनी के आईएक्स35 की जगह लेगी.


हुंडई मुफसा केबिन फीचर्स


हुंडई ने अभी तक अपनी इस एसयूवी कार के केबिन फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस कार में ड्यूल टच स्क्रीन डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ लॉन्च की जा सकती है. इसके अलावा बाकी जानकारी अगले महीने इसके प्रोडक्शन वर्जन के अनवील के समय दी जा सकती है.


हुंडई मुफसा इंजन


कंपनी अपनी हुंडई मुफसा को 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 148hp की पावर देने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस कार को हाइब्रिड वर्जन के साथ पेश कर सकती है. जिसमें 48 वाल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है.


यह भी पढ़ें- Driving License after 960 Attempts: 960 ड्राइविंग टेस्ट के बाद, 69 साल की उम्र में मिला ड्राइविंग लइसेंस तो 'सेलिब्रिटी' बन गयी ये महिला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI