Hyundai Ioniq 5 ईवी के मालिक बने शाहरुख खान, कंपनी ने डिलीवर की कार!
इसे भारत में ही असेंबल किया जाता है, जिससे प्रीमियम सेगमेंट में मौजूद बाकी ईवी के मुकाबले कीमत कम हो गई है.
Hyundai Electric Car: हुंडई अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की 1,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. और इस इलेक्ट्रिक कार की 1100वीं यूनिट शाहरुख खान को डिलीवर की है. इससे पहले इसी साल जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में, बॉलीवुड एक्टर ने इस कार की लॉन्च की थी. शाहरुख़ पिछले 25 साल से हुंडई इंडिया से ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़े हुए हैं.
आयोनिक 5 कीमत
आयोनिक 5 की कीमत 45.9 लाख रुपए है. इसमें 72.6kWh बैटरी पैक मौजूद है, जिसकी ARAI रेंज 631 किमी/चार्ज है. भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव स्पेसिफिकेशन के साथ बेचा जा रहा है, जो 217bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इस कार को लगभग 18 मिनट में फास्ट चार्ज भी किया जा सकता है.
आयोनिक 5 केबिन
आयोनिक 5 में सस्टेनेबल मटेरियल और एक प्रकार के मॉड्यूलर इंटीरियर के साथ, एक मूविंग सेंट्रल कंसोल और एक फ्यूचरिस्टिक केबिन के साथ आता है. इसे भारत में ही असेंबल किया जाता है, जिससे प्रीमियम सेगमेंट में मौजूद बाकी ईवी के मुकाबले कीमत कम हो गई है.
हुंडई के प्लान में ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म को लोकलाइज कर और इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करते हुए 2025 तक अपनी पहली मास मार्केट ईवी लॉन्च करेगी. इलेक्ट्रिक कोना के बाद आयोनिक 5 हुंडई की देश में पेश की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है. हालांकि डिजाइन के मामले में थोड़ी अग्रेसिव है.
इस इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की वजह से इस ईवी में एक्स्ट्रा स्पेस और पैकेजिंग मिलती है. Ioniq 5 पहली हुंडई कार है, जिसका इंटीरियर सस्टेनेबल मटेरियल, टिकाऊ चमड़े और रिसाइकिल होने वाली प्लास्टिक आदि से बना है. बाकी कुछ प्रीमियम ईवी की तरह इस इलेक्ट्रिक कार में भी V2L फीचर दिया गया है, जिसके चलते कार से अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- क्या है गाड़ियों में मिलने वाला ADAS सिस्टम ... कैसे करता है काम और क्या हैं इसके फायदे? समझ लीजिये