Hyundai Creta SX: हुंडई क्रेटा लॉन्च होने के बाद से ही हुंडई की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी की लिस्ट में शामिल है. कंपनी हाल ही में इसे बीएस6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट कर चुकी है. लेकिन अब कंपनी ने इसके एक एंट्री लेवल वेरिएंट और एक कलर को भी लाइन आप से हटा दिया.


अब छह कलर में मिलेगी क्रेटा


हुंडई ने अपने क्रेटा लाइन-अप से मलबेरी रेड कलर बंद कर दिया. जिसके बाद क्रेटा को अब डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, पोलर वाइट और पोलर वाइट विथ ब्लैक रूफ जैसे छह कलर विकल्प में ही खरीदा जा सकेगा.


हुंडई एसेक्स एग्जीक्यूटिव मॉडल किया बंद 


कंपनी ने क्रेटा लाइन-अप एंट्री लेवल मॉडल एसेक्स एग्जीक्यूटिव को भी अब बंद कर दिया. जिसे कंपनी ने 2021 में पेश किया था. ये मॉडल एस और एसएक्स के बीच में रखा गया था, जिसमें दो इंजन विकल्प पहला 1.5L 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, जो 115bhp की पावर और दूसरा 1.5L 4 सिलिंडर टर्बो डीजल दिया गया था. जिसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-व्हील ड्राइव गियरबॉक्स जोड़ा गया था.


हुंडई क्रेटा 2023


वर्तमान में नई हुंडई क्रेटा दो इंजन विकल्प के साथ आती है. पहला 1.5L पेट्रोल, दूसरा 1.5L डीजल. कंपनी ने इन दोनों ही इंजन को नए आरडीई नॉर्म्स और E20 फ्यूल के अनुसार अपडेट कर दिया है. इसके अलावा कंपनी अपने 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन को पहले ही बंद कर, इसकी जगह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को पेश कर चुकी है. जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी अल्कजार एसयूवी में किया है और जल्द ही कंपनी इसी इंजन के साथ अपनी नई जेनरेशन सेडान कार वरना को पेश करने वाली है.


ADAS के साथ आएगी नई क्रेटा


हुंडई अपनी नई क्रेटा पर काम कर रही है, जिसे खासतौर पर भारत के हिसाब से ही डिजाइन किया जा रहा है. कंपनी इसे 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. इस कार के केबिन में बदलाव के साथ ही इस कार को एडीएएस फीचर से भी लैस किया जायेगा.


इनसे होता है मुकाबला


हुंडई क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर, स्कोडा कुशॉक, टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें- Mahindra Bolero Price Hiked: महिंद्रा के ग्राहकों को झटका! महंगी हुई बोलेरो और बोलेरो नियो, ये हैं नई कीमतें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI