साउथ कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Venue) को बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी ने इस कार को साल 2019 में लॉन्च किया था. बाजार की मांग को देखते हुए कंपनी इस एसयूवी के पांच वेरिएंट्स को बंद करने जा रही है. इसमें डीजल वर्जन E 1.5 डीजल MT और S 1.5 डीजल MT बंद दिए गए हैं. वहीं S 1.0 पेट्रोल iMT, S 1.0 पेट्रोल DCT और SX (O) 1.0 पेट्रोल MT को भी अब ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे.
इन्हें भी किया था बंद
इससे पहले भी कंपनी ने पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue के 1.0L Turbo S MT को इस साल बंद किया था. इस एसयूवी की सेल में आई गिरावट के चलते इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा था. इसके साथ कंपनी ने कंपनी ने पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue 1.0L Turbo S MT, Santro 1.1 MT Corporate, Santro 1.1 AMT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 MT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 AMT Corporate जैसी कारों को डिस्कंटीन्यू करने का ऐलान किया था.
पिछले साल लॉन्च हुए दो वेरिएंट्स
Hyundai Venue कॉम्पैक्ट एसयूवी के दो वेरिएंट SX और SX(O) को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. हालांकि कंपनी ने इन्हें बंद नहीं किया है. ये दोनों ही वेरिएंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. इसके SX वेरिएंट की प्राइस 9.99 लाख रुपये है, जबकि SX(O) वेरिएंट की कीमत11.08 लाख रुपये तय की गई है. यही नहीं Hyundai के लिए नया स्पोर्ट ट्रिम (New Sport trim) भी लॉन्च किया गया है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शंस के साथ आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10.20 लाख रुपये और 11.52 लाख रुपये है.
Honda ने भी बंद की अपनी ये कारें
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने भी इस साल भारत में अपनी प्रीमियम सेडान कार Civic और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल CR-V की बिक्री और प्रोडक्शन को बंद कर दिया था. Honda Civic को कंपनी ने पहली बार 2006 में और CR-V को 2003 में बाजार में उतारा था. कंपनी के कुल बिक्री में इन दोनों गाड़ियों की हिस्सेदारी महज तीन से चार फीसदी ही रही. साथ ही यह कारें भारतीय बाजार में कुछ खास नाम नहीं कमा सकीं. यही नहीं इन कारों की सेल में भी लगातार गिरावट देखी जा रही थी. इन दोनों कारों की बिक्री में इजाफा करने के लिए कंपनी ने ऑफर्स भी दिए लेकिन कुछ खास बात नहीं बनी.
ये भी पढ़ें
Price Hike: अगर इस कंपनी की कार लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, इतनी बढ़ने वाली हैं कीमतें
खुशखबरी: अगर आपके पास भी है इस कंपनी की कार तो 31 जुलाई तक मिलेगी ये फ्री सर्विस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI