नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लग्जरी सेडान कार Elantra का BS6 डीजल मॉडल लॉन्च कर दिया. कंपनी ने BS6 Hyundai Elantra डीजल दो वेरियंट SX MT और SX (O) AT में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 18.70 लाख और 20.65 लाख रुपये रखी गई है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन डिटेल्स के बारे में.
इंजन
हुंडई Elantra डीजल में अब में अब BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर इंजन दिया है जोकि 113 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके Elantra SX MT वेरियंट में 6-स्पीड मैन्युअल और Elantra SX (O) AT वेरियंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए हैं. परफॉरमेंस के मामले में यह इंजन काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है.
फीचर्स
नई हुंडई Elantra डीजल में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, 6-एयरबैग्स, ईएससी, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे बढ़िया फीचर्स दिए गये हैं. इसके अलावा कार में क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री
ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 10-way पावर एडस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, लेदर अपहोल्स्ट्री और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर भी दिए गये हैं.
पेट्रोल इंजन में भी है BS6 Elantra
हुंडई ने BS6 Elantra की कीमत में भी अपग्रेड किया है. इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 17.60 लाख से 19.55 लाख रुपये के बीच है. आपको बता दें कि कंपनी ने BS6 Elantra पेट्रोल को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. इंजन की बात करें तोइसमें BS6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर का इंजन लगा है जोकि 150 bhp की पावर और 192 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में है.
BS6 Honda Civic से होगा मुकाबला
हुंडई BS6 Elantra का सीधा मुकाबला, होंडा सिविक के BS-6 डीजल वर्जन से होगा.भारत में यह कार जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. आपको बता दें कि Honda Civic का पेट्रोल वर्जन भारत में मार्च 2019 में लॉन्च किया गया था. होंडा सिविक भारतीय सड़कों पर सबसे ज्यादा स्टाइलिश सेडान में से एक है. अपने पेट्रोल वर्जन में, सिविक सीवीटी गियरबॉक्स वाले 1.8 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन फ्यूल की खपत कम करके बेहतर माइलेज देता है. सिविक का डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1.6 लीटर i-DTEC डीजल टर्बो BS6 इंजन से लैस होगा. जो बेहतर ड्राइविंग प्रदर्शन करेगा.
यह भी पढ़ें
कार की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं, तो ये काम गलती से भी ना करें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI