Upcoming Micro SUV: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को टक्कर देने आ रही हैं दो नई कारें, जल्द होंगी लॉन्च
Upcoming Micro SUVs: टोयोटा की नई कूप एसयूवी फ्रोंक्स का री-बैज वर्जन होगा. इसे राइज़ या टैसर के नाम से पेश किया जा सकता है.
New Arriving Micro SUV: माइक्रो एसयूवी या कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी के सेगमेंट में फिलहाल देश में लीडर है. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने हाल ही में बलेनो हैचबैक पर आधारित अपनी फ्रोंक्स एसयूवी को पेश किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. लेकिन जल्द ही इस कार को टक्कर देने के लिए हुंडई और टोयोटा अगले कुछ महीनों में इस सेगमेंट में अपनी कारें लॉन्च करने वाली है. जिसमें हुंडई अपनी एक्सटर और टोयोटा फ्रोंक्स का रिबैज वर्जन बाजार में लाएगी.
हुंडई एक्सटर
हुंडई एक्सटर मिनी एसयूवी में कंपनी के ग्रैंड i10 एनआईओएस हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा. इस कार में एक 1.2L, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83bhp की पॉवर और 114Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. इसमें 1.0L T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प भी मिल सकता है, जो 120bhp की पॉवर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में कुछ डिजाइन एलिमेंट्स वेन्यू और क्रेटा से लिए जा सकते हैं. इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होगी. इसमें फीचर्स के तौर पर नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम, सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिल सकता है.
टोयोटा कूप एसयूवी
टोयोटा की नई कूप एसयूवी फ्रोंक्स का री-बैज वर्जन होगा. इसे राइज़ या टैसर के नाम से पेश किया जा सकता है. इस माइक्रो एसयूवी में टोयोटा यारिस क्रॉस वाले डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं. इसमें 1.0L बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिल सकता है. बूस्टरजेट इंजन 147.6Nm/100bhp का आऊटपुट और गैसोलीन इंजन 113Nm/90bhp का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें तीन गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और एक 5-स्पीड एएमटी शामिल है.