Hyundai Exter CNG: हुंडई एक्सटर अब CNG में भी, तीन नए वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ नया मॉडल
Hyundai Exter CNG Launched in India: भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर सीएनजी लॉन्च हो चुकी है. ये कार तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आई है. हुंडई की ये कार 27.1 km/kg का माइलेज देने का दावा करती है.
Hyundai Exter CNG Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने एक्सटर सीएनजी (Exter CNG) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये कार डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आई है. ये कार तीन वेरिएंट्स S, SX और नाइट एडिशन में मार्केट में आएगी. हुंडई एक्सटर सीएनजी, टाटा पंच सीएनजी को कड़ी टक्कर दे सकती है. टाटा पंच सीएनजी भी डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी से बनी है.
हुंडई एक्सटर सीएनजी (Hyundai Exter CNG)
हुंडई एक्सटर सीएनजी एक बड़े सिलेंडर की जगह दो छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है. इससे गाड़ी में सामान रखने के लिए बूट स्पेस को आसानी से खोला जा सकता है, जो कि ज्यादातर सीएनजी गाड़ियों में खामी के तौर पर लिया जाता है. हुंडई की इस गाड़ी में इंटीग्रेटेड कंट्रोल यूनिट के सिस्टम को भी लगाया गया है, जिससे गाड़ी को पेट्रोल से सीएनजी में और सीएनजी से पेट्रोल में आसानी से बदला जा सकता है.
हुंडई एक्सटर सीएनजी का पावरट्रेन
हुंडई इंडिया की इस सीएनजी एसयूवी में 1.2-लीटर बाइ-फ्यूल, जिसमें पेट्रोल के साथ में सीएनजी भी दिया जा रहा है, ये इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इस गाड़ी में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन नहीं मिल सकेगा. इस गाड़ी के डुअल-सिलेंडर में 60 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिलती है. इसके इंजन से 60 PS की पावर जेनरेट होती है. हुंडई की ये CNG Duo 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देने का दावा करती है.
हुंडई एक्सटर सीएनजी के फीचर्स
हुंडई एक्सटर के इस नए मॉडल में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. साथ ही इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस कार में लगी डुअल-सिलेंडर टेकनोलॉजी ने गाड़ी के बूट स्पेस को भी बढ़ा दिया है.
हुंडई एक्सटर Hy-CNG की कीमत
हुंडई एक्सटर Hy-CNG Duo की एक्स-शोरूम प्राइस 8.50 लाख रुपये से शुरू की गई है और 9.38 लाख रुपये तक इस गाड़ी की कीमत को रखा गया है. हुंडई ने हाल ही में एक्सटर की 93 हजार यूनिट्स की सेल को सेलिब्रेट किया था और इसी जश्न को मनाने के लिए कंपनी ने इस कार के नाइट एडिशन को भी भारत में उतारा.
ये भी पढ़ें
Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में लगी लग्जरी गाड़ियों की कतार, इन मॉडल्स का हुआ दीदार