Hyundai Exter: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने कुछ समय पहले ही अपनी एक नई कार एक्सटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इस कार में कंपनी ने दमदार इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स भी उपलब्ध कराया है. लॉन्च के बाद से महज 1 साल के अंदर इस कार की करीब 1 लाख यूनिट्स तक बिक चुकी हैं. अब अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो महज 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं.
क्या है प्लान
हुंडई के इस कार के बेस वेरिएंट एक्सटर ईएक्स को आप आसान किस्तों में खऱीद सकते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये हैं. वहीं दिल्ली में ऑन रोड कीमत कार की करीब 6.95 लाख रुपये हो जाती है. अब अगर आप इस कार को 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करते हैं तो इसके बाद 4.95 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. वहीं यह कीमत आपको करीब 5 सालों के लिए दिया जाता है. साथ ही इस अमाउंट पर बैंक 8.7 फीसदी का ब्याज भी वसूलती है. ऐसा करके आप इस कार को हर महीने 7889 रुपये की किस्त देकर खरीद सकते हैं यानी 5 सालों तक आपको कार के लिए 7889 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. इस तरह से आप बैंक को करीब 1.67 लाख रुपये का ब्याज देंगे.
दमदार इंजन
हुंडई एक्सटर में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 81.8 बीएचपी की मैक्स पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 19.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है.
लाजवाब फीचर्स
अब हुंडई एक्सटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 37 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया हुआ है. इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, पावर विंडो, एसी, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर रीडिंग लैंप, किलेस एंट्री, टैकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, हैलोजन हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई एक्सटर कि एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है. इसके साथ ही बाजार में ये कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx), टाटा टियागो (Tata Tiago) और टोयोटा ग्लेंजा (Toyota Glanza) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: New Renault Duster: नई रेनो डस्टर का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, जानें कितने मिले स्टार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI