Upcoming Hyundai Car: हुंडई अपनी नयी माइक्रो एसयूवी एक्सटर की कीमतों का खुलासा आने वाली 10 जुलाई को करेगी. ये कार कंपनी के लाइन-अप में सबसे किफायती गाड़ी होगी. इस कार के लिए कंपनी प्री बुकिंग की शुरुआत कर चुकी है, जिसे 11,000 रुपये की कीमत के साथ ऑनलाइन या ऑथराइज्ड डीलरशिप पर जाकर की जा सकती है. इस कार में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
हुंडई एक्सटर इंजन
इस माइक्रो एसयूवी में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो, इसमें ग्रैंड आई10 वाला 1.2l नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जायेगा. जो 82bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा. इसके साथ-साथ इस कार को सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा.
हुंडई एक्सटर फीचर्स
हुंडई की इस नयी माइक्रो एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल कैमरा डैशकैम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ये पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. जोकि इसके सभी वेरिएंट्स में मौजूद होंगे. इसके अलावा इसमें ECS, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर देखने को मिलेंगे.
हुंडई एक्सटर कीमत
कंपनी अपनी इस कार को 10 जुलाई 5 वेरिएंट्स के में लॉन्च करेगी. ये कार हुंडई के लाइनअप में मौजूद गाड़ियों में सबसे किफायती होगी. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस पास होगी.
इनसे होगा मुकाबला
हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से होगा.
यह भी पढ़ें- Yamaha R15 Dark Night: यामाहा लेकर आई R15 मोटरसाइकिल का डार्क नाइट एडिशन, जानें कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI