Hyundai Exter Specifications: हुंडई मोटर ने पिछले महीने ही अपनी न्यू जेनरेशन वरना सेडान को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी अगले कुछ महीनों में एक नई माइक्रो एसयूवी एक्स्टर को भी देश में लॉन्च करने वाली है. कोडनेम AI3 वाले इस माइक्रो एसयूवी को हुंडई एक्स्टर नाम दिया गया है. यह कंपनी की अब तक की सबसे छोटी एसयूवी होगी. आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार. 


कब होगी लॉन्च 


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई एक्स्टर एसयूवी को कंपनी अगस्त 2023 तक लॉन्च कर सकती है. यह कार बाजार में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा पंच को टक्कर देगी. साथ ही इसका मुकाबला रेनॉल्ट काइगर और निसान मैग्नाइट से भी होगा.


डाइमेंशन 


इस नई माइक्रो एसयूवी को कंपनी के K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसपर सेकंड-जेनरेशन हुंडई सेंट्रो भी बेस्ड थी. इसमें 2450 mm का व्हीलबेस मिल सकता सा है. इस कार की लंबाई 3.8 मीटर होगी. 


डिजाइन डिटेल्स 


नई हुंडई एक्स्टर के लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी, यह कैस्पर एसयूवी के 3.6 मीटर से थोड़ी ज्यादा है. नया मॉडल हुंडई कैस्पर से लुक के मामले में काफी अलग होगी. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स वेन्यू से मिलते जुलते हो सकते हैं. इसमें इंटीग्रेटिड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एक आयताकार आकार के प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट और एच-आकार के टेल-लैंप, शार्क फिन एंटीना के साथ एक सिग्नेचर हुंडई ग्रिल मिलने की उम्मीद है. साइड प्रोफाइल में फॉक्स क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च दिए जाएंगे. 


फीचर्स 


इस कार में एक नए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक लेयर्ड डैशबोर्ड देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा सहित अन्य कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.


कैसा होगा इंजन?


नई हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81bhp की पॉवर और 114Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें  5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिल सकता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक सीएनजी पावरट्रेन का भी विकल्प मिलेगा. इसमें वेन्यू वाला एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है. यह इंजन 120 PS की पॉवर और 175 Nm का टार्क जेनरेट करता है.  


किससे होगा मुकाबला?


इस माइक्रो एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच से होगा, जिसमें एक 3-सिलेंडर 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है.


यह भी पढ़ें :- कार खरीदने का शानदार मौका, मारुति सुजुकी दे रही कारों पर तगड़े डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI