Most Affordable Sunroof SUV: हुंडई एक्सटर की बुकिंग को देखते हुए ऐसा लगता है, कि ग्राहकों के बीच सनरूफ सबसे पसंदीदा फीचर है. लॉन्च के समय एक्सटर को सनरूफ फीचर मिला, जो उस समय इस सेगमेंट की किसी और कार में नहीं देखी गया. जिसकी वजह से इस कार को मिली कुल 50,000 बुकिंग में लगभग 75 प्रतिशत का योगदान है. जोकि इसकी लॉन्चिंग के लॉन्च के 30 दिनों के भीतर हुई है.
सनरूफ के साथ आने वाली सबसे किफायती एसयूवी
सनरूफ फीचर के साथ, एक्सटर यह सुविधा पाने वाली सबसे किफायती कारों में से एक है, और यह क्लियर है, कि खरीदार यह फीचर चाहते हैं. एक्सटर 6 एयरबैग और एएमटी पैडल शिफ्टर्स के साथ आती है, जो कि इस सेगमेंट में किसी और एसयूवी ऑफर नहीं किया जाता है. एक्सटर को पांच ट्रिम्स के साथ बाजार में उतारा गया है और एसएक्स के बाद से इसमें सनरूफ की सनरूफ की पेशकश की गयी है, जो इसे और अधिक आसान बनाती है. एक्सटर में एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ है, जो वॉयस कमांड के जरिए काम करती है.
इंजन
एक्सटर को 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ, स्टैंडर्ड रूप में मैनुअल और एएमटी के साथ लॉन्च किया गया है. जैसा कि बताया गया, इसमें पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. वहीं अगर हम बाकी फीचर्स की बात करें तो, एक्सटर में क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लवबॉक्स, डैश कैम जैसे और भी फीचर्स मौजूद हैं.
सनरूफ फीचर की बढ़ रही डिमांड
एक्सटर को वेन्यू के नीचे प्लेस किया गया है और इसने भारत में हुंडई के एसयूवी लाइन-अप का विस्तार किया है. हालांकि कोई यह भी कह सकता है, कि यहां की गर्मी को देखते हुए सनरूफ एक बेहतर फीचर नहीं हो सकता. लेकिन फिर भी सनरूफ की मांग बढ़ गई है, जो एसयूवी में तो और भी ज्यादा है. मौजूदा समय में भारत में बिकने वाली हर कुछ कारों में से एक में सनरूफ मिलती है. पिछले कुछ सालों में इसकी मांग बहुत बढ़ गई है. बहुत सी छोटी कारों या किफायती एसयूवी में यह फीचर नहीं मिलता है, जबकि हुंडई की आई20 एक ऐसी हैचबैक है, जिसमें सनरूफ मौजूद है. छोटी एसयूवी होने की वजह से एक्सटर में भी यह सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें- EV Registration in Delhi: दिल्ली में ईवी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सब्सिडी के साथ फिर से ले सकते हैं अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI