Hyundai Exter Knight Edition: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने पिछले साल जुलाई में अपनी एक्सटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार को देश में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. अब कंपनी जल्द ही इस कार का नया नाइट एडिशन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस नए एडिशन का आधिकारीक टीजर भी जारी कर दिया है. वहीं हुंडई एक्सटर में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं.


जल्द लॉन्च होगा नाइट एडिशन






हुंडई की प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा और हुंडई वेन्यू के बाद हुंडई एक्सटर कंपनी की तीसरी कार है जिसमें फुल ब्लैक यानी नाइट एडिशन दिया जा रहा है. टीजर में कार के ब्लैक पेंट के साथ टेलगेट पर लाल रंग इसके लुक को निखार रहा है. इसके अलावा इसमें ब्लैक रंग के ही अलॉय व्हील, ग्रिल, रूफ रेल, पिलर और टेलगेट पर लोगो देखने को मिलेगा.


कैसा है पावरट्रेन




हुंडई एक्सटर में कंपनी ने 1.2 लीटर का पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. यह इंजन 81 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं इस कार के सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.


जबरदस्त फीचर्स


अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो हुंडई एक्सटर में कंपनी ने कार में 391 लीटर का बूट स्पेस प्रदान कराया है. वहीं इसमें 37 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. इतना ही नहीं इस कार में पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, डुअल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.


क्या है कीमत


हुंडई एक्सटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.28 लाख रुपये तक जाती है. साथ ही माना जा रहा है कार के नाइट एडिशन की कीमत भी इसे के आस-पास हो सकती है. बाजार में यह कार Maruti Suzuki Brezza और Tata Tiago जैसी गाड़ियों की टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: Hyundai Inster EV: इतनी होगी हुंडई इंस्टर ईवी की कीमत, 355 किमी की रेंज है लुक बेहद स्टाइलिश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI