Hyundai Exter Micro SUV: हुंडई ने जल्द ही भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपनी नयी एसयूवी के नाम की घोषणा कर दी है, जिसका नाम एक्सटर रखा गया है. हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नइट प्लस और सिट्रोएन सी3 से होगा.


भारत के लिए ही बनी है हुंडई एक्सटर


हुंडई की आने वाली नयी एसयूवी को खास भारत के लिए बनाया गया है और इसकी डिजाइनिंग भी भारतीय बाजार को देखते हुए की गयी है. ये हुंडई की माइक्रो एसयूवी कैस्पर की तरह कुछ ग्लोबल बाजारों के लिए उपलब्ध नहीं होगी लेकिन इसमें कैस्पर से कुछ फीचर्स उधार लिए जा सकते हैं. हुंडई एक्सटर को भारत के लिए बनाया गया है, इसका मतलब है कि ये कैस्पर से बड़ी होने के नाते हमारे लिए शानदार कार होगी.


हुंडई एक्सटर इंजन


नयी हुंडई एक्सटर को नियोस वाले के1 प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जायेगा. जिसमें 1.2l नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. जिसे 5-स्पीड आटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जायेगा. वहीं इसके साइज की बात करे तो, ये 4 मीटर से कम लंबी और हुंडई की वेन्यू से छोटी होगी. कैस्पर का नाम और उसकी पोजीशन यूथ की लाइफस्टाइल के हिसाब से रखी गयी है, जैसा की टीजर में दिखाया गया है.


हुंडई एक्सटर फीचर्स


हुंडई एक्सटर की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक त्यौहारी सीजन के आस-पास की जाएगी. इस कार में हुंडई की बाकी कारों की तरह ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन जैसे हाई क्वालिटी इक्विपमेंट्स की उम्मीद की जा रही है. एक्सटर को टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की कम उम्मीद है, इसे वेन्यू में दिया जायेगा.


कीमत 


माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए, भारतीय मार्केट में हुंडई एक्सटर की जरुरत है. हुंडई अपनी इस सबसे छोटी एसयूवी को 6 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत में पेश कर सक्ति है. साथ ही इसके आने से एसयूवी सेगमेंट की भी सेल में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इस समय हुंडई एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला करने के लिए हुंडई क्रेटा और वेन्यू की बिक्री करती है. अब हुंडई की एंट्री लेवल एसयूवी एक्सटर के आने से भारत में हुंडई लाइनअप में एक माइक्रो एसयूवी भी जुड़ जाएगी. हुंडई एक्सटर की और जानकरी के लिए हमसे जुड़े रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI