Hyundai Exter Accessories: हुंडई ने हाल ही में देश में एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.00 लाख रुपये है. इस एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा. यह माइक्रो-एसयूवी सात वेरिएंट्स- EX, EX (O), S, S (O), SX, X (O) और SX (O) कनेक्ट में उपलब्ध है. 


हुंडई एक्सटर एक्सेसरीज प्राइस


अब कंपनी ने अपनी इस कार के लिए अपने वेबसाइट पर एक्सेसरीज़ की लिस्ट और उनकी कीमतों की जानकारी रिलीज कर कर दी है. तो चलिए देखते हैं इन एक्सेसरीज की कीमतों की लिस्ट. 


एक्सटर के रियर विंडशील्ड गार्निश की कीमत 1,299 रुपये, दरवाज़े के हैंडल क्रोम की कीमत 1,249 रुपये, ओआरवीएम - पियानो ब्लैक गार्निश की कीमत 1,499 रुपये, ट्विन हुड स्कूप की कीमत 999 रुपये, डोर एज गार्ड की कीमत 399 रुपये, फ्रंट और रियर स्कूप की कीमत 1,299 रुपये, बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर की कीमत 1,399 रुपये, डोर फिंगर गार्ड फिल्म की कीमत 399 रुपये और मडगार्ड की कीमत 329 रुपये है. 


हुंडई एक्सटर इंटीरियर एक्सेसरीज की कीमतें


एक्सटर के आगे और पीछे की खिड़की के सनशेड की कीमत 2,740 रुपये,  रियर विंडशील्ड सनशेड की कीमत 1,499 रुपये, 3डी बूट मैट की कीमत 1,489 रुपये, स्कफ-प्लेट की कीमत 1,189 रुपये और हेडरेस्ट कुशन की कीमत 1,299 रुपये है. 


अन्य उपकरण 


उपर्युक्त लिस्ट के अतिरिक्त कंपनी, मोबाइल फास्ट चार्जर, स्पीकर, रियर कैमरा, बूट ऑर्गनाइज़र, कार परफ्यूम, डीह्यूमिडिफ़ायर, कुशन तकिए, टायर इन्फ्लेटर सहित और भी ढेर सारी एक्सेसरीज़ मौजूद हैं.


हुंडई एक्सटर इंजन


हुंडई एक्सटर में एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी के विकल्प के साथ मौजूद है. यह इंजन 82 bhp की पॉवर और 113.8 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है, जो 68 बीएचपी पॉवर और 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.


टाटा पंच से होता है मुकाबला


इस एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच से होता है, जिसमें एक 1.2 L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5- स्पीड मैन्युअल और एएमटी के विकल्प के साथ मौजूद है.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई 2024 हुंडई क्रेटा, नई डिजाइन डिटेल्स आईं सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI