Hyundai Exter Design: हुंडई मोटर इस साल अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च करने वाली है. यह इस साल होने वाली सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक है. हुंडई मोटर अपनी इस एसयूवी को कंपनी के इंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर उतारने वाली है, यानि यह लाइनअप में क्रेटा और वेन्यू के नीचे स्थित होगी.
लुक और डिजाइन
हाल ही में इस कार की तस्वीरें सामने आई हैं, जो इसके बुच स्टाइल को दर्शाती हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्सटर, बॉक्सी सिल्हूट के साथ-साथ लंबी रूफ में दिखती है. जिससे इसमें एक बड़े केबिन के मिलने की भी जानकारी मिलती है. रूफरेल्स के साथ क्लैडिंग और चंकी व्हीलआर्क्स के साथ चारों ओर बहुत सारे एसयूवी स्टाइल डिजाइन मिलते हैं. एक्सटर का आकार कॉम्पैक्ट है, लेकिन एक एसयूवी स्टाइल के साथ बहुत सारे डिजाइन एलिमेंट्स से लैस है. इसमें शार्प हेडलैंप के साथ ग्रिल और निचले हिस्से पर भी दो भाग वाली ग्रिल दी गई है. इसके रियर के साथ एक्सटर में स्क्वायर जैसे टेललैंप्स मिलते हैं जो इसके एसयूवी लुक को और मजबूत करते हैं. साथ ही इसके अलॉय व्हील्स को भी ड्यूल टोन लुक के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है. एक्सटर एसयूवी, वेन्यू से छोटी जरूर होगी, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.
फीचर्स
इसके इंटीरियर की बात करें तो हमें इसमें एक बड़ी टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित अन्य ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसकी लंबाई कम होने के बावजूद, इसमें काफी स्पेस देखने को मिलेगा और यह 5-सीटर लेआउट में आएगी. इस माइक्रो एसयूवी में एक 1.2 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों में मौजूद होगा. इसकी लॉन्चिंग इस साल त्योहारी सीजन से ठीक पहले होने की उम्मीद है.
किससे होगा मुकाबला
बेहतरीन लुक्स और स्पेस के साथ एक्सटर देश में बढ़ते माइक्रो एसयूवी स्पेस में टाटा पंच, निसान मैग्नाइट रेनॉल्ट काइगर जैसी एसयूवी कारों के साथ मुक़ाबला करेगी. टाटा पंच फिलहाल इस सेगमेंट में लीडर है, जिसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है.
यह भी पढ़ें :- देखिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस का प्राइस और फीचर्स कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI