Hyundai Exter Features: हाल ही हुंडई मोटर ने भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया है. इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं. जिनमें से कुछ फीचर्स के बारे में आज हम यहां चर्चा करने वाले हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें एक पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. यह कंपनी के लाइनअप में वेन्यू एसयूवी के नीचे स्थित है. तो चलिए जानते हैं कौन से टॉप 5 फीचर्स हैं, जो इस एसयूवी को सेगमेंट में अन्य कारों से अलग बनाते हैं. 


6 एयरबैग


नई एक्सटर एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए गए हैं, जो कि इस सेगमेंट के किसी भी अन्य एसयूवी में नहीं देखने को मिलता है और यह सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है. इसके EX (O) वेरिएंट के साथ ESC भी मिलता है जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है. एक्सटर के अधिकांश राइवल्स में ड्यूल एयरबैग या चार एयरबैग ही मिलते हैं, इसलिए एक्सटर बाकी अन्य मिनी एसयूवी कारों से अलग है.



सनरूफ 


सनरूफ का फीचर इस सेगमेंट में पहली बार देखा गया है. आम तौर पर इसके अपर सेगमेंट से यह फीचर देखने को मिलता है. सेगमेंट में पहली बार एक्सटर में सनरूफ दिया गया है. आप इसे हिंदी के साथ अंग्रेजी कमांड सहित वॉयस कमांड के जरिए भी ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें सिंगल पेन सनरूफ दिया गया है.



डैशकैम


डैशकैम आधुनिक कारों में तेजी से लोकप्रिय होने वाला एक महत्वपूर्ण फीचर है, जिसे एक्सटर में भी शामिल किया गया है. इस डैशकैम में कई रिकॉर्डिंग मोड्स भी दिए गए हैं.



पैडल शिफ्टर्स


एक्सटर में अपने सेगमेंट की अन्य कारों की तरह समान एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है, लेकिन इसमें एक नए फीचर पैडल शिफ्टर्स को भी शामिल किया गया है. जिसे एसएक्स और इसके ऊपरी मॉडल्स में दिया गया है. फिलहाल  एक्सटर पैडल शिफ्टर्स के साथ आने वाली एकमात्र एएमटी कार है.



कई भाषाओं का सपोर्ट


अंग्रेजी के अलावा, एक्सटर में 10 क्षेत्रीय भाषाओं के सपोर्ट वाला एक मल्टी लैंग्वेज यूजर इंटरफेस दिया गया है. साथ ही इसमें कई नेचुरल साउंड्स भी दिए गए हैं.



यह भी पढ़ें :- नए वेरिएंट्स में आ सकती है महिंद्रा एक्सयूवी 700, इस त्योहारी सीजन में हो सकती है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI