(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hyundai Exter: 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स से लैस होगी हुंडई एक्सटर, अन्य कई सेफ्टी फीचर्स भी होंगे शामिल
एक्सटर को इस साल अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसे कंपनी के लाइनअप में वेन्यू के नीचे रखा जाएगा और यह कंपनी के लिए एंट्री लेवल एसयूवी होगी.
Hyundai Exter Safety Features: हुंडई की आने वाली एक्सटर माइक्रो-एसयूवी, देश की पहली ऐसी सब 4 मीटर एसयूवी होगी जिसमें स्टैण्डर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स मिलेंगे. एक्सटर में सभी ट्रिम्स में ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टेन और साइड एयरबैग मिलेंगे. इसके साथ ही एक्सटर के ई और एस एंट्री लेवल ट्रिम्स पर भी करीब 26 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, जिसमें ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल), सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, बर्गलर अलार्म, डुअल कैमरा, टीपीएमएस, आईएसओफिक्स, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, रियर पार्किंग कैमरा आदि के साथ डैशकैम भी मिलेगा. डैशकैम भी एक सेफ्टी फीचर और वेन्यू एन लाइन में भी यह फीचर मिलता है.
पावरट्रेन
फिलहाल एक्सटर देश में CNG विकल्प के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसमें AMT और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. हालांकि सीएनजी वर्जन कुछ ही ट्रिम्स के लिए उपलब्ध होगा. इसमें वेन्यू की तरह कोई डीजल इंजन या टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं मिलेगा.
खास है 6 एयरबैग का फीचर
स्टैण्डर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ आना एक्सटर के लिए एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है, क्योंकि आमतौर पर अधिक लागत होने के कारण इस सेगमेंट में 6 एयरबैग नहीं मिलते हैं और यहां तक कि कुछ हाई सेगमेंट की एसयूवी कारें भी इस सुविधा के साथ नहीं आती हैं.
अगस्त में होगी लॉन्च
एक्सटर को इस साल अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसे कंपनी के लाइनअप में वेन्यू के नीचे रखा जाएगा और यह कंपनी के लिए एंट्री लेवल एसयूवी होगी. हुंडई ने पुष्टि की है कि इसमें एक रियर कैमरा सहित और भी कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच के साथ होगा. यह 15 लाख रुपये कम कीमत वाले एसयूवी स्पेस में वेन्यू और क्रेटा के साथ हुंडई के एसयूवी पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी.