Upcoming Hyundai Car: हुंडई ने अपनी जल्द आने वाली नयी एसयूवी एक्सटर के बारे में कुछ जरूरी जानकारी का खुलासा फोटो के जरिये किया है. साथ ही ग्राहकों के लिए 11,000 अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग भी ओपन कर दी गयी है. ये एसयूवी तीन पावर-ट्रेन विकल्प के साथ आएगी, जिसमें 1.2l कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल के साथ) और 5-स्पीड गियर के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मिलते हैं, और 12l बाइफ्यूल कप्पा पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन.


कलर ऑप्शन और वेरिएंट्स 


वहीं इसके वेरिएंट्स की बात करें तो, ये पांच वेरिएंट में पेश की जाएगी. जिसमें ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट इसके अलावा, हुंडई ने इसके एक्सटीरियर कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है. जिसमें 6 मोनो कलर और 3 ड्यूल टोन कलर दिए जायेंगे. जिसमें कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी दो नए कलर होंगे. ये भी ड्यूल-टोन कलर टोन में देखने को मिलेंगे.


डिजाइन और फीचर्स


वहीं इस नयी हुंडई एक्सटर की बात करें तो, इसमें हुंडई की बाकी गाड़ियों में दी जाने वाली पैरामीट्रिक डिजाइन देखने को मिलती है और इसके फ्रंट में पैरामीट्रिक ग्रिल, सी पिलर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसकी डिजाइन में एसयूवी लुक देने के लिए स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं. एक्सटर में डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं और फोटो को देखकर इसके अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलहाल इसके इंटीरियर फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हम इसमें टचस्क्रीन, वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रियर व्यू कैमरा जैसे काफी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 6-एयरबैग मिलने की उम्मीद की जा रही है.


लॉन्चिंग और कीमत


हुंडई अपनी इस नयी कार की लॉन्चिंग अगस्त में कर सकती है, जो कंपनी की तरफ से एक एंट्री लेवल कार होगी. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसमें टाटा पंच और निसान मैग्नइट जैसी गाड़ियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. जिससे बाकी कंपनियां भी इसमें संभावनाएं तलाश रहीं हैं.


यह भी पढ़ें :- चाहिए धांसू फीचर्स वाली स्टाइलिश कार, तो ये गाड़ी आपके लिए हो सकती है बेहतरीन विकल्प


यह भी पढ़ें- 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI