Hyundai Exter vs Maruti Suzuki Fronx: इस साल मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की लॉन्चिंग देखने को मिली, जोकि शुरुआत से ही मजबूत स्थिति में है. इसकी ज्यादातर बिक्री 1.2 पेट्रोल वेरिएंट के लिए है. इसके अलावा फ्रॉन्क्स 1.2l टर्बो पेट्रोल में भी मौजूद है, जोकि दिखने और कीमत के मामले में अच्छी जगह पर है. अब हुंडई भी अपनी एक्सटर के साथ इस छोटे एसयूवी स्पेस में एंट्री कर रही है. इस कार को हुंडई अपनी वेन्यू से नीचे रखेगी. अपने 1.2l पेट्रोल इंजन के साथ एक्सटर इस सेग्मेंट में एकदम फिट बैठती है. दोनों ऑप्शन को ध्यान में रखते हुए हम यहां इनकी तुलना करने जा रहे हैं.
ये दोनों कारें एक दूसरे की वास्तविक प्रतिद्वंदी की तरह नहीं दिखती. फ्रॉन्क्स और एक्सटर दोनों गाड़ियां में मैनुअल गियरबॉक्स प्लस एएमटी के साथ 1.2l पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि फ्रॉन्क्स में एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जोकि थोड़ा महंगा हैय लेकिन हम यहां 1.2l पेट्रोल इंजन को ज्याद पॉपुलर वर्जन के तौर पर देख रहे हैंय स्टाइल वाइज फ्रॉन्क्स लंबी दिखने के साथ-साथ स्पोर्टियर लुक भी देती है, जबकि एक्सटर एक प्रॉपर एसयूवी की तरह ज्यादा दिखती है. दोनों में ही एसयूवी स्टाइलिंग एलिमेंट मौजूद है, लेकिन स्टाइलिंग थीम के मामले में अलग-अलग हैं.
दोनों में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, दोनों में 6 एयरबैग, बड़ी टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जबकि फ्रॉन्क्स में 360 डिग्री कैमरा मिलता है. जबकि एक्सटर में स्टैंडर्ड रियर कैमरा, डैशकैम और सनरूफ मौजूद है. कंपनियां अपनी दोनों ही गाड़ियों के लिए प्रीमियम हैचबैक के मुकाबले शानदार स्पेस का भी दावा करतीं है, जबकि दोनों गाड़ियां हैचबैक पर भी बेस्ड हैं.
अगर हम कीमत की बात करें तो, फ्रॉन्क्स की कीमत 7.4 लाख रुपये से लेकर इसके 1.2l टॉप एंड मॉडल के लिए 9.3 लाख रुपये है. वहीं एक्सटर की कीमत के लिए उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआत 6.2 लाख रुपये से लेकर, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर देखने को मिल सकती है. यानि की जबरदस्त फीचर से लैस ये दोनों एसयूवी आपको लगभग 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम से कम बजट में मिल सकती हैं. जिसमें फ्रॉन्क्स स्पोर्टियर, तो एक्सटर एक पारंपरिक एसयूवी ऑप्शन है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI