Exter vs Punch: हुंडई एक्सटर या टाटा पंच, एक-दूसरे से कितनी अलग हैं ये एसयूवी? समझ लीजिये
एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जोकि इसके बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए है. अगर पंच की कीमत की बात करें तो, इसके मैनुअल पेट्रोल की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है.
![Exter vs Punch: हुंडई एक्सटर या टाटा पंच, एक-दूसरे से कितनी अलग हैं ये एसयूवी? समझ लीजिये Hyundai exter vs tata punch price features engine dimension comparison Exter vs Punch: हुंडई एक्सटर या टाटा पंच, एक-दूसरे से कितनी अलग हैं ये एसयूवी? समझ लीजिये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/53de592a92c4b60b58e8c93020bd4a961689007159700551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyundai Exter vs Tata Punch: फाइनली एक्सटर भारत में लॉन्च हो गयी और लॉन्च होते ही इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा पंच के साथ इसका मुकाबला तय है. टाटा मोटर्स के लिए पंच घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में भी ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. लेकिन एक्सटर के साथ इसका मुकाबला कैसा होने वाला है, आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
डाइमेंशन्स
एक्सटर की लंबाई 3815 मिमी है, जबकि पंच की लंबाई 3827 मिमी है. वहीं चौड़ाई के मामले में एक्सटर की चौड़ाई 1710 मिमी और पंच की 1742 मिमी है. एक्सटर का बूट स्पेस 391 लीटर और पंच का 366 लीटर है. इसके अलावा पंच का ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी और एक्सटर का 185 मिमी है.
कीमतों
एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जोकि इसके बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए है. वहीं इसका टॉप-एंड पेट्रोल मैनुअल 9.3 लाख रुपये का है और एएमटी के साथ एक्सटर की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है, टॉप-एंड 10 लाख रुपये है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.2 लाख रुपये है. अगर पंच की कीमत की बात करें तो, इसके मैनुअल पेट्रोल की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये, एएमटी वेरिएंट की कीमत 7.5 लाख रुपये और टॉप-एंड पंच एएमटी की कीमत 9.5 लाख रुपये है.
इंजन और पावर
दोनों ही गाड़ियां केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं. हालांकि एक्सटर के 4 की तुलना में पंच में 3 सिलेंडर वाला इंजन है. पंच का पावर आउटपुट 86bhp/113Nm है, जबकि एक्सटर 83bhp/114Nm का पावर आउटपुट जेनरेट करता है. दोनों में 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक है. अगर माइलेज की बात करें तो, एक्सटर एमटी/एएमटी का माइलेज 19.4/19.2 किमी/लीटर है, जबकि टाटा पंच का माइलेज 18.97 किमी/लीटर है.
फीचर्स
पंच में 7 इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक रियर-व्यू कैमरा, 15-इंच के पहिये, पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जबकि एक्सटर में 8 इंच का टचस्क्रीन, एक रियर कैमरा, 15 इंच के पहिये, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग और वॉयस कमांड एक्टिवेशन के साथ सनरूफ, डैशकैम, वायरलेस चार्जिंग और एएमटी पैडल शिफ्टर्स जैसे नए फीचर्स भी हैं.
यह भी पढ़े- Car Insurance: बाढ़ में बहे या आग में जले, आपकी कार का मिलेगा पूरा पैसा... बस कर लीजिए ये काम!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)