Hyundai Exter vs Venue Specifications: हुंडई इंडिया ने हाल ही में अपनी लाइन-अप में सबसे नई एसयूवी एक्सटर को शामिल किया है, जिसे कुछ समय में बाजार में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी एक और सब 4 मीटर एसयूवी की बिक्री करती है, जिसका नाम वेन्यू है. यह कंपनी के सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट्स में से एक है. इन दोनों कारों के बीच क्या अंतर है, यही हम यहां बात करने वाले है. 


डिजाइन


वेन्यू की लंबाई 3995 mm है और एक्सटर लाइनअप में इसके नीचे आएगी. वेन्यू एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जबकि एक्सटर एक माइक्रो एसयूवी या मिनी एसयूवी है. स्टाइल के लिहाज से दोनों के काफी अलग हैं. नई वेन्यू में बड़ी ग्रिल और कनेक्टेड टेल-लैंप हैं और इसका लुक ज्यादा प्रीमियम है. एक्सटर अपने पैरामीट्रिक डिज़ाइन हाइलाइट्स के साथ नए और फंकी लुक में आएगी. इसमें स्लिम हेडलैम्प्स के साथ एक डुअल ग्रिल है जबकि रूफ रेल्स के साथ एक छोटा सिल्हूट है लेकिन फिर भी इसका डिजाइन एक एसयूवी जैसा है और इसमें स्किड प्लेट भी दी गई है. एक्सटर में   फंकी कलर्स होंगे. सही मायनों में वेन्यू बड़ा और अधिक प्रीमियम दिखता है जबकि एक्सटर अधिक यंग है.



फीचर्स 


हुंडई एक्सटर ग्रैंड आई 10 एनआईओएस वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें हाई क्वालिटी वाला इंटीरियर मिलता है. हालांकि वेन्यू में अधिक सुविधाएं मिलती हैं जबकि एक्सटर भी कुछ कम नहीं है. टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स बहुत कॉमन हैं. वेन्यू में इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर आदि फीचर्स मिलते हैं, जबकि एक्सटर में कनेक्टेड कार टेक और वायरलेस चार्जिंग आदि फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है.


इंजन


एक और बड़ा अंतर यह है कि एक्सटर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी विकल्प के साथ मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. दूसरी ओर वेन्यू में भी 1.2 लीटर पेट्रोल मिलता है, और इसके साथ एक टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का भी विकल्प मौजूद है. टर्बो पेट्रोल इंजन iMT और DCT के विकल्प में, जबकि डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.



निष्कर्ष 


एक्सटर अधिक कॉम्पैक्ट स्टाइल के साथ फंकी दिखने के साथ-साथ छोटी और अधिक पॉकेट फ्रेंडली है और शहरी इस्तेमाल के लिए यह एक छोटी एसयूवी है, जबकि वेन्यू बड़े इंजन लाइन-अप और अधिक फीचर्स के साथ उपलब्ध है. यानि एक्सटर, लाइनअप में वेन्यू के नीचे की जगह भरेगी. कीमत के लिहाज से एक्सटर टाटा की पंच जैसी किफायती एसयूवी को टक्कर देगी.


यह भी पढ़ें :- जल्द मिलेगा इन कारों को फेसलिफ्ट अपडेट, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI