Hyundai Exter Waiting Period: दक्षिण कोरियाई ऑटो मेकर कंपनी हुंडई मोटर्स ने हाल ही में अपनी Exter माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा है. एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से होता है. भारतीय ग्राहकों के बीच एक्सटर के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसका अंदाजा कंपनी को मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग से लगाया जा सकता है. यहां पर सबसे दिलचस्प यह है कि सनरूफ से लैस टॉप तीन वेरिएंट की कुल बुकिंग में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके बाद एएमटी और CNG वेरिएंट को पसंद किया जा रहा है.


जबरदस्त बुकिंग के चलते वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा है. खासकर मेट्रो शहरों में इसकी डिमांड ज्यादा है और वेटिंग पीरियड भी. मौजूदा समय में इस माइक्रो एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड की बात करें तो, बेंगलुरु में आपको 8 महीने, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद में 4 महीने तक इंतजार करना पद सकता है. मुंबई और पुणे में ग्राहक 3 महीने के भीतर डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं, जबकि कोलकाता में 3.5 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा.


हुंडई एक्सटर वेरिएंट 


हुंडई एक्सटर पांच ट्रिम्स में आती है जिसमें -  EX, S, SX, SX (O), और SX (O) कनेक्ट शामिल हैं. मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से 9.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि एएमटी मॉडल की कीमत 7.97 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है. इसके दो सीएनजी वेरिएंट, एस और एसएक्स (ओ) भी हैं. जिनकी कीमत क्रमशः 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये है.


हुंडई एक्सटर पॉवरट्रेन


हुंडई एक्सटर के पॉवरट्रेन की बात करें तो 1.2L 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 83bhp और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी वेरिएंट 69bhp की पॉवर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.


आपको बता दें कि एक्सटर में एएमटी गियरबॉक्स एंट्री-लेवल वेरिएंट के साथ उपलब्ध नहीं है. कंपनी का दावा है कि एक्सटर का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 19.4kmpl और एएमटी वेरिएंट 19.2kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं फैक्ट्री-फिटेड CNG मॉडल से 27.10km/kg तक का माइलेज लिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- 28 सितंबर को लॉन्च होगी बीएमडब्ल्यू की नई iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी, देखिए एक्सपेक्टेड प्राइस और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI