Hyundai Exter Launch: छोटी एसयूवी कारों को भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है और हैचबैक खरीदने वाली लोग भी अब इसी सेगमेंट की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. इस सेगमेंट में टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की खूब बिक्री होती है. इस सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए हुंडई मोटर एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लांच करने वाली है, जिसकी कीमतों की घोषणा 10 जुलाई को होगी. यह कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी.


वेरिएंट्स और कीमत 


कंपनी हुंडई एक्सटर की बुकिंग पहले ही 11,000 रुपये के अमाउंट से शुरू कर चुकी है. यह मिनी एसयूवी पांच ट्रिम्स के कुल 15 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. जिसमें EX, S, SX, SX (O), और SX (O) कनेक्ट शामिल हैं. इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है.


इंजन


नई एक्सटर एसयूवी में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिल सकता है. पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलेगा, जबकि सीएनजी के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 83bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि इसके सबसे बडे़ प्रतिद्वंद्वी टाटा पंच में एक 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86bhp पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च होने वाला है.


डाइमेंशन


डाइमेंशन के मामले में हुंडई एक्सटर पंच की तुलना में अधिक लंबी और बड़ी होगी. इसकी लंबाई 3800-3900 mm, ऊंचाई 1631 mm और व्हीलबेस 2450 mm होगा, जबकि पंच की लंबाई 3700 mm, चौड़ाई 1690 mm, ऊंचाई 1595 मिमी और व्हीलबेस 2435 mm का होगा.


फीचर्स


नई एक्सटर में फर्स्ट इन सेगमेंट डुअल कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ डैशकैम मिलेगा. साथ ही इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स, हिल होल्ड असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और ऑल सीट सीटबेल्ट रिमाइंडर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, जानें किसे खरीदना आपके लिये होगा बेहतर!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI