Hyundai Genesis GV80: हुंडई जल्द ही देश में अपनी एक नई लग्जरी कार को उतारने की तैयारी में है. इस कार में आपको एआई कैमरा के साथ दमदार इंजन और शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के अनुसार हुंडई अपनी Hyundai Genesis GV80 पर काफी समय से काम कर रही है. दरअसल हुंडई जेनेसिस ब्रांड के जरिए अपनी एक लग्जरी कार को उतारने वाली है.
कराया पेटेंट रेजिस्ट्रेशन
जानकारी के मुताबिक हुंडई के जेनेसिस ब्रांड को लग्जरी कार के लिए पेटेंट रेजिस्ट्रेशन भी मिल गया है. यह लाइसेंस कंपनी ने अपनी आगामी लग्जरी कार जेनेसिस जीवी 80 के लिए लिया है. ये नई कार बाजार में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्लू एक्स5 जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
दुनिया में भी है बोलबाला
बताते चलें की यह कार अतंरराष्ट्रिय बाजार में काफी धमाल मचा रही है. और इस कार को बड़े से बड़े लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. अब इस कार को कंपनी भारतीय बाजार में भी उतारने जा रही है. साथ ही इस कार को कंपनी ने Hyundai M3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. जेनेसिस GV80 की वैश्विक बाजार में तीन वेरिएंट उपलब्ध है. अब कंपनी इन तीनों वेरिएंट को भारत में भी पेश कर सकती है.
कमाल के फीचर्स
Hyundai Genesis GV80 के फीचर्स की बात करें तो इस आगामी लग्जरी कार में 14.5 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक AI कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में एक वायस कमांड भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस नई लग्जरी कार में आरामदायक सीटें, 18 स्पीकर, ADAS सिस्टम के साथ एयर कंडिशनर भी दिया जाएगा.
सेफ्टी के लिए कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एयरबैग के साथ स्मार्ट हेडलैंप भी दिए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग और कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को 2025 के अंत तक देश में पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Nissan X-Trail: Jeep को टक्कर देने आ गई निसान की नई एसयूवी, 360 डिग्री कैमरा के साथ गजब का है लुक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI