New Hyundai Verna 2023 Safety Features: हुंडई 21 मार्च को अपनी नई सेडान कार हुंडई वरना को लॉन्च करने जा रही है. ये कार एडीएएस लेवल 2 फीचर्स के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी. नई हुंडई वरना एडीएएस हुंडई स्मार्टसेन्स फीचर्स के साथ आएगी, जिसमें रडार्स (फ्रंट और बैक), सेंसर और कई कैमरा (फ्रंट में) मौजूद होंगे. जो सड़क पर मौजूद बाधाओं को पहचानकर उसके हिसाब से  ड्राइवर को अलर्ट करने या खुद से कार को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे. इस कार में क्या-क्या फीचर्स होंगे. इसके बारे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं.



  • फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग

  • फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट - गाड़ियों से टकराव रोकने के लिए 

  • फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट - सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों से बचने के लिए

  • फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट - साइकिल से टकराने से बचने के लिए

  • फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट - मोड़ पर टकराव से बचने के लिए

  • ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग

  • ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट

  • लेन कीपिंग असिस्ट

  • लेन डिपार्चर वार्निंग

  • ड्राइविंग अटेंशन वार्निंग

  • सेफ एग्जिट वार्निंग

  • स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल

  • लेन फॉलोइंग असिस्ट

  • हाई बीम असिस्ट

  • लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट

  • रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग

  • रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट


नई वरना 2023 सेफ्टी फीचर्स


ADAS लेवल 2 आंशिक रूप से कार को कंट्रोल करने में सक्षम होगा. वहीं इसके फ्रंट और बैक में दिए गए रडार काफी एडवांस्ड हैं. वर्तमान में होंडा सिटी में एडीएएस उपलब्ध है, लेकिन हुंडई वरना एडीएएस लेवल 2 के साथ आएगी. हुंडई वरना, टक्सन और आयोनिक 5 (प्रीमियम कारें) के बाद एडीएएस के साथ आने वाली तीसरी हुंडई कार होगी. नई वरना में इसके अलावा भी कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. जैसे-



  • 6 एयरबैग (ड्राइवर पैसेंजर और साइड के लिए) 

  • VSM के साथ ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)

  • हिल स्टार्ट असिस्ट (HAC)

  • आल डिस्क ब्रेक

  • EPB (इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक)

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • ECM (इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर)

  • कॉर्नरिंग लैंप्स

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन)


हाल ही में नई वरना में कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी फीचर्स के रूप में कुछ फीचर्स सामने आये हैं. जिनमें 10.25 इंच स्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बोस ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड सीटें शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Komaki MX3 Electric Bike: जबरदस्त फीचर्स और रेंज के साथ आती है इलेक्ट्रिक बाइक कोमाकी एमएक्स3, रिवोल्ट आरवी से होता है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI