देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय छोटी कार Grand i10 को अपनी ऑफ़िशियल वेबसाइट से हटा दिया है, जिससे साफ़ पता चलता है कि कंपनी ने इसका उत्पादन बंद दिया है, वहीं हुंडई के कुछ डीलर्स से पता चला है कि उनके पास फ़िलहाल Grand i10 कोई नया स्टॉक भी नहीं आ रहा है. उनके पास साल 2020 का ही पुराना स्टॉक उपलब्ध है.


2019 में हुई थी लॉन्च
हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अक्सर यह देखने को मिलता रहा है कि जब-जब किसी कंपनी ने अपनी किसी कार को बंद किया है तो उसे वेबसाइट से हटा दिया गया है. फिलहाल कंपनी के पास Grand i10 NIOS मॉडल उपलब्ध है और अब इस गाड़ी काफी पसंद भी किया जा रहा है, शायद इसलिए कंपनी अब इसी कार पर ज्यादा फोकस करना चाहेगी. इस कार को साल 2019 में लॉन्च किया गया था. इसका डिजाइन, केबिन और फीचर्स काफी बेहतर हैं.


1.2 लीटर का था इंजन
Grand i10 अपने सेगमेंट की बेहतरीन कार रही है. कार में 1.2 लीटर का का पेट्रोल इंजन लगा था जोकि 81bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क देता था, इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा थी. Grand i10 को पिछले साल BS6 इंजन के साथ अपडेट किया गया था. Grand i10 का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से था. आपको बता दें कि Grand i10 को कंपनी ने Santro से ऊपर और Grand i10 NIOS से नीचे रखा गया था.


कीमत
इस समय Grand i10 NIOS की एक्स शो रूम कीमत 5.12 लाख रुपये से लेकर 8.35 लाख रुपये तक जाती है. इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन देखने को मिलते हैं.


ये भी पढ़ें


ऑटोमेटिक Kia Seltos और Creta में क्या है अंतर, जानिए कौन सी कार है बेहतर?

Aston Martin DBX एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, जानिए, फीचर्स, डिजाइन और कीमत

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI